विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2014

नौकरी दिलवाने के बहाने युवती से कराई गई वेश्यावृत्ति

मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में बनारस निवासी एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर वेश्यावृत्ति कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि परतापुर हवाई पट्टी के पास अनिता नाम की महिला बनारस निवासी 18 वर्षीय लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे वेश्यावृत्ति करा रही है। पुलिस ने अनिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीड़ित युवती से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि चंदौली जिले की मूल निवासी अनीता चार दिन पूर्व मुगलसराय स्टेशन से युवती को नौकरी दिलवाने के बहाने मेरठ लेकर आई थी। यहां पर लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।

मंगलवार रात आरोपी महिला युवती को बेचने के प्रयास में थी, लेकिन युवती किसी तरह उनके चंगुल से निकल भाग गई और पुलिस के पास पहुंच गई।

पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल युवती को महिला पुलिस के संरक्षण में महिला थाने में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, जबरन वैश्यावृत्ति, नौकरी के नाम पर जिस्मफरोसी, Uttar Pradesh, Forcible Prostitution, Prostitution In Name Of Job