विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

लोकल ट्रेन में पुलिस वाले के साथ लड़की ने किया डांस, लोग बोले- मैडम के व्यूज आ गए, पर भाई की नौकरी जाएगी

वीडियो में एक लड़की लोकल ट्रेन में नाचती नजर आ रही है. इस दौरान उसके साथ पुलिस की वर्दी में मौजूद एक शख्स भी मस्त होकर डांस करता दिखाई दे रहा है.

लोकल ट्रेन में पुलिस वाले के साथ लड़की ने किया डांस, लोग बोले- मैडम के व्यूज आ गए, पर भाई की नौकरी जाएगी

रील के इस जमाने में आज लोग फेमस होने के चक्कर में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. आलम ये है कि अब चाहे बस हो, मेट्रो हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह कुछ लोग रील बनाते नजर आते हैं. इन वायरल वीडियो में कभी कोई चलती मेट्रो में ठुमका लगा रहा है, तो कभी कोई पब्लिक के बीच ऊटपटांग हरकते कर रहा है. इनका मकसद सिर्फ एक है और वो सिर्फ लाइक्स और व्यूज बटोरना. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक लड़की लोकल ट्रेन में नाचती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

लोकल ट्रेन में लड़की ने किया डांस (Girl Danced In Local Train)

ताजा वीडियो में एक लड़की लोकल ट्रेन में डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान जैसे ही लड़की को पता चलता है कि, उसके पीछे पुलिस वाला खड़ा है, तो पहले वो थोड़ा संकोच करने लगती है, लेकिन अगले ही पल वो बिंदास होकर नाचने लगती है. यही नहीं लड़की खुद तो नाच ही रही है साथ में पुलिस की वर्दी में मौजूद शख्स को भी नाचने पर मजबूर कर देती है. वीडियो में दोनों को मस्त होकर डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई मौज ले रहा है, तो कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है.

लड़की का डांस वीडियो वायरल (Ladki Ka Dance Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @Vivekspeaks_ नाम अकाउंट से शेयर किया गया है. 8 दिसंबर को शेयर किए गए इस 15 सेकंड के वीडियो को अब तक 81 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि छह सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जिन्हें ऐसे लोगों को रोकना चाहिए... वह खुद ही नाच रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह पुलिस वाह!' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बेचारे की नौकरी खा जाएगी ये रील वाली.' वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: