पकड़ में आया खतरनाक केकड़ा
नई दिल्ली:
आस्ट्रेलिया में वाइल्ड लाइफ पर रुचि रखने वाले एक बियु ग्रेव्स ने एक बड़े केकड़े का वीडियो जारी किया है जो कि जमीन के अंदर छिपा हुआ था. वह इसे निकालने के लिए बिल में घुस गए जहां यह खतरनाक केकड़ा छिपा हुआ था. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इसको निकाला गया है. बिल में उस समय कीचड़ भरा हुआ था और सबसे बड़ा खतरा इस बात का था कि उसके अंदर कोई और जीव भी छिपा हो सकता था. बियू ने इसके बारे में फेसबुक में लिखा कि उसने दो बार काटा, मैं अपनी एक उंगली लगभग खो चुका था...मेरी कलाई कुचल दी थी...लेकिन मेरा अंदाजा था कि वह जितनी बार ऐसी हरकत करेगा मेरी पकड़ में आता जाएगा.
बियु इस केकड़ को पकड़ने के लिए उस बिल में घुस जाते हैं फिर एक स्टिक के सहारे उसको बाहर निकाल लाते हैं. इस पूरे वाकिये का वीडियो 26 जून को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. उसके बाद से इसे 12 हजार लोग देख चुके हैं और 84 हजार बार शेयर किया जा चुका है.
बियु इस केकड़ को पकड़ने के लिए उस बिल में घुस जाते हैं फिर एक स्टिक के सहारे उसको बाहर निकाल लाते हैं. इस पूरे वाकिये का वीडियो 26 जून को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. उसके बाद से इसे 12 हजार लोग देख चुके हैं और 84 हजार बार शेयर किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं