ईस्टर वीकेंड पर फ्लोरिडा (Florida) में एक घर के सामने रेंगते हुए एक विशाल मगरमच्छ के एक वीडियो (video of a giant alligator) ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो को सरसोटा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
वायरल वीडियो में मगरमच्छ को रेंगते हुए, बीच में थोड़ी देर आराम करते हुए और झील में वापस जाने का रास्ता ढूंढते हुए दिखाया गया है. मगरमच्छ की अनुमानित लंबाई 10 फीट थी, जैसा कि एक फेसबुक पोस्ट में शेरिफ द्वारा पुष्टि की गई थी. उन्होंने बताया, कि कैसे ईस्टर की सुबह उन्हें एक बेहद बड़ा मगरमच्छ सड़क पर, लोगों के घरों के सामने टहलता दिखाई दिया.
देखें Video:
वीडियो के कैप्शन में पुलिस ने लिखा- “सबसे पहले आप सभी को हैपी ईस्टर. दूसरी बात ये कि हम नहीं जानते ईस्टर का बनी वेनिस के हैरिंगटन लेक तक पहुंच पाया या नहीं क्योंकि बीच में उसे ये बैड बॉय मिल गया होगा. हम अनुमान लगा रहे हैं कि ये मगरमच्छ 10 फीट के करीब लंबा था. वो जिस तालाब से आया था, उसमें वापिस जाने के लिए उसने काफी समय लिया क्योंकि उसका वजन भारी था और उसकी पूंछ भी काफी भारी थी.”
चौंकाने वाले फुटेज पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, कि मगरमच्छ मॉर्निंग वॉक करने निकला होगा. दूसरे ने कहा, कि इसमें देखने जैसा कुछ भी नहीं है, सिर्फ एक डायनासोर, ग्रह पर घूम रहा है. एक शख्स ने कहा, कि वो किसी बूढ़े आदमी की तरह चल रहा है. कई लोगों ने इस बात पर खुशी जताई कि मगरमच्छ सुरक्षित तालाब में पहुंच गया.
महाराष्ट्र में 70 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं