विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

Ghibli का खुमार सोशल मीडिया पर छाया, 40 साल में एनीमेशन का यह स्टाइल कैसे बना पॉप कल्चर?

लोग अपनी यादों के पिटारे से अपनी तस्वीरें निकाल रहे हैं और GPT-4o को कुछ प्रॉम्ट्स देकर उससे अपनी खुद की Ghibli जैसी एनीमेशन इमेज और वीडियो बनवा ले रहे हैं.

Ghibli का खुमार सोशल मीडिया पर छाया, 40 साल में एनीमेशन का यह स्टाइल कैसे बना पॉप कल्चर?
Ghibli स्टाइल एनीमेशन का खुमार सोशल मीडिया पर चढ़ा
सोशल मीडिया

यूं तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ट्रेंड आए रोज सामने आते हैं लेकिन इस बार जो आया है वो तहलका मचा रहा है. एलन मस्क से लेकर तमाम क्रिएटिव पोस्ट डालने वाले पेज इस ट्रेंड को वायरल कर रहे हैं. आपने सही पहचाना, हम बात कर रहे हैं घिबली (Ghibli) स्टूडियो के सिग्नेचर थीम पर बने AI जेनरेटड तस्वीरों और वीडियो की. अगर आप एनीमेशन के फैन हैं तो आप Ghibli स्टाइल के एनीमेशन से जरूर रूबरू होंगे. यह अपने एनीमे कैरेक्टर्स की मासूमियत, एक अलग तरह की गर्माहट और अपने आप में सुकून लिए सिग्नेचर स्टाइल के लिए फेमस है. 

अब लोगों को खुद इस पॉप कल्चर से जुड़ने का मौका दे दिया है OpenAI के नए GPT-4o इमेज क्रिएटर ने. लोग अपनी यादों के पिटारे से अपनी तस्वीरें निकाल रहे हैं और GPT-4o को कुछ प्रॉम्ट्स देकर उससे अपनी खुद की Ghibli जैसी एनीमेशन इमेज और वीडियो बनवा ले रहे हैं. इसी स्टाइल के खूब मीम्स बन रहे हैं.

एलन मस्क ने भी लायन किंग के कल्ट क्लासिक फोटो की तरह अपनी Ghibli तस्वीर बनाकर पोस्ट की है, यहां तक की OpenAI के मालिक सैम ऑल्टमैन ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो इस AI टूल से Ghibli स्टाइल में बना ली है.

आखिर Ghibli है क्या और यह कल्ट क्लासिक कैसे बन गया?

Ghibli स्टूडियो जापान का फेमस एनीमेशन हाउस है जिसने 'स्पिरिटेड अवे' और 'माई नेबर टोटोरो' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्मे दी हैं. 1985 में Ghibli स्टूडियो को एनीमेशन फिल्ड के 3 दिग्गजों ने मिलकर शुरू किया- हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाटा और तोशियो सुजुकी. यह अपने हाथ से बनाए गए एनीमेशन, सपनों की दुनिया जैसे विजुअल और दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए प्रसिद्ध है. यह न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी पसंद आती हैं.

Ghibli की अपना एक खास स्टाइल है जो इसे सबसे अलग करता है. इसके एनीमेशन में मुलायम और हल्के रंग होते हैं. कहानी का बैकग्राउंड काफी डिटेल्ड होता है और इसके कैरेक्टर यादगार. दरअसल अगर आप फैन हैं तो आप एक नजर में देख के बता सकते हैं कि यह फोटो या विजुअल Ghibli स्टूडियो की बनाई है या नहीं. अब यही काम OpenAI का नया GPT-4o इमेज क्रिएटर कर रहा है. दिलचस्प बात यह है लोग इसका इस हद तक प्रयोग कर रहे हैं कि भारी मांग के कारण OpenAI को फ्री यूजर्स के लिए इसे लाने में अस्थायी रूप से देरी करनी पड़ी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com