विज्ञापन

सोशल मीडिया पर आखिर क्यों Trend कर रहा है 'Gen Z स्टेयर', इस वजह से मचा बवाल

Gen Z: इंटरनेट पर इन दिनों एक नया ट्रेंड 'Gen Z स्टेयर' लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह ट्रेंड TikTok से शुरू हुआ और देखते ही देखते ऑफिस मीटिंग्स से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक छा गया.

सोशल मीडिया पर आखिर क्यों Trend कर रहा है 'Gen Z स्टेयर',  इस वजह से मचा बवाल

Gen Z Stare Trend: नई पीढ़ी की आदतें अक्सर पुरानी पीढ़ियों को चौंका देती हैं. अब एक नया ट्रेंड 'Gen Z स्टेयर' इसी बहस को और गहरा बना रहा है. यह ट्रेंड TikTok से शुरू हुआ और देखते ही देखते ऑफिस मीटिंग्स से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक छा गया. इस ट्रेंड में Gen Z (जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है) बिना किसी हावभाव के, एकदम खाली, बेरुखे चेहरे के साथ लोगों को घूरते हैं. न कोई मुस्कान, न कोई एक्सप्रेशन...बस एक लंबी, स्थिर नजर. यह नजर सोशल सेटिंग्स में, खासकर ऑफिस (gen z tiktok stare) में, कुछ कहे बिना बहुत कुछ कह जाती है.

जेन जेड ट्रेंड (gen z viral trend 2025)

ABC News के अनुसार, जब कोई सीनियर कर्मचारी या बॉस Gen Z वर्कर से casually कुछ पूछता है या बातचीत की कोशिश करता है, तब ये 'ब्लैंक स्टेयर' (blank stare gen z) सामने आता है. कई बार इसे बोरियत, घमंड या उदासीनता समझ लिया जाता है, जबकि असल वजह कुछ और भी हो सकती है. Forbes की रिपोर्ट में, ब्रायन रॉबिन्सन ने बताया कि यह सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि एक गहरा संकेत है....आज की वर्कप्लेस में पीढ़ियों के बीच बढ़ते disconnect का. 

सोशल मीडिया वायरल ट्रेंड (what is Gen Z stare)

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड महामारी और डिजिटल कम्युनिकेशन ने Gen Z को रियल वर्ल्ड सोशल इंटरैक्शन से दूर कर दिया है. यही कारण है कि जब आमने-सामने बातचीत होती है, तो वे freeze या तनाव में आ जाते हैं. ABC के पॉडकास्ट होस्ट ब्रैड मील्की ने कहा, Gen Z खुद भी अब एक-दूसरे में इस आदत को नोटिस करने लगे हैं. उन्होंने इसे सेल्फ-रिफ्लेक्शन का पल बताया.

वायरल हो रही है 'जेनरेशन गैप' की बहस (office expression trend)

वहीं, कई मैनेजर्स और लीडर्स अब इस सोच में पड़ गए हैं कि, क्या वे अपने टीम के मेंबर्स की बॉडी लैंग्वेज को सही से पढ़ पा रहे हैं या पुरानी धारणाओं में उलझे हुए हैं? Gen Z स्टेयर ट्रेंड इस बात की मिसाल है कि कैसे एक्सप्रेशन और कम्युनिकेशन का तरीका हर जेनरेशन में बदलता है और अगर समय रहते इसे समझा न जाए, तो गलतफहमियां गहरी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com