गाजीपुर:
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र में कथित रूप से अवैध संबंधों के चलते एक महिला और उसके देवर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साधना सिंह (20) और उसके देवर रविकांत (22) ने परिजनों द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद जहर खा लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गाजीपुर, देवर, भाभी, जहर, खुदकुशी