विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2023

शादी के मंडप में ही 2-2 हाथ करने लगे महिला और शख्स, फिर इसके बाद हुआ कुछ ऐसा, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द

आज हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें एक महिला और शख्स को शादी के मंडप में हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इसके तुरंत बाद जो होता है उसे देख लोग हैरान रह जाते हैं.

शादी के मंडप में ही 2-2 हाथ करने लगे महिला और शख्स, फिर इसके बाद हुआ कुछ ऐसा, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द
शादी का ये वीडियो देख हंसी से हो जाएंगे लोटपोट
नई दिल्ली:

हर समाज में शादी के दौरान अलग-अलग रस्में निभाई जाती हैं. कहीं दूल्हे की नाक पकड़ कर उनका स्वागत किया जाता है, तो कहीं जीजा- साली, देवर-भाभी के बीच में हंसी मजाक भी शादी का अहम हिस्सा होता है. कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि दो लोगों के बीच लड़ाई हो रही है, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देखकर तो आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए देखें इस अजीब शादी की अजीब रस्म.

इंस्टाग्राम पर branded_meena_geet नाम से बने पेज पर एक शादी के दौरान का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटी सी मेज पर खाने की थाली लगी हुई और दूल्हा अपने भाइयों-दोस्तों के साथ बैठा हुआ है. इस बीच पीछे खड़ी औरतों में से एक औरत आती है और दूल्हे के बाजू में बैठे शख्स के साथ हाथापाई करने लगती है, जैसे मानो दोनों लड़ रहे हों. लेकिन ये एक रस्म है, क्योंकि इसके बाद महिला पीछे जाकर हंसने लगती है और तो और दूल्हे के साथ बैठे दोनों लड़के भी इतनी मार खाने के बाद भी जोर से हंसते हैं.

शादी के दौरान का अजीबोगरीब रस्म का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक लाख 65 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, 'मुझे तो समझ नहीं आता कौन से देश में कौन सी रस्म होती है, कभी-कभी तो डर लगता है कि झगड़ा हो रहा है या एक रस्म है'. एक और यूजर ने लिखा कि, 'मुझे तो लगा अब मारपीट शुरू हो जाएगी, लेकिन ये तो हंस रहे हैं'. एक ने कहा कि, 'अजीबोगरीब रस्म से भरा है इंडिया'. 

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Funny Rituals Indian Wedding, Devar Bhabhi Fight, Devar Bhabhi Fight Video, Devar Bhabhi Fight In Wedding, Devar Bhabhi Funny Ritual, Devar Bhabhi Funny Ritual In Wedding, Viral Wedding Videos, Funny Wedding Videos, Funny Fights In Marriage, शादी में लड़ाई का वीडियो, देवर भाभी का झगड़ा, शादी में देवर भाभी का झगड़ा, देवर भाभी का वीडियो, देवर भाभी का मजेदार वीडियो, Funny Fights Indian Wedding, मंडप में लड़ाई का वीडियो, Funny Fight In Mandap, देवर भाभी का मजेदार रस्म, Devar Bhabhi Funny Fight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com