इस तस्वीर में GARLIC लिखा हुआ है, 13 सेकंड में भी नहीं खोज पा रहे हैं लोग, एक बार आप ट्राई करें

इस सस्पेंस को खोजने के लिए आपको बहुत ही ध्यान रखना पड़ेगा. अमूमन ऑप्टिकल इमेज में ऐसी ही हालत हो जाती है. लोगों को समझने में दिक्कत होती है. अगर आपको लगता है कि आप इस सवाल का हल कर पाएंगे तो आपको 13 सेकंड का समय दिया जाता है.

इस तस्वीर में GARLIC लिखा हुआ है, 13 सेकंड में भी नहीं खोज पा रहे हैं लोग, एक बार आप ट्राई करें

Optical Illusion: ऑप्टिकल इमेज भ्रम पैदा कर देती हैं. इसमें जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दिखता नहीं है. अभी हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में अंग्रेजी का शब्द Garlic छिपा हुआ है. मगर खोजते समय ध्यान देना है कि लगभग सभी शब्द गलत है, एक शब्द ही सही है. इस चैलेंज को बहुत ही कम लोग खोज पाए हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ हैं, तो आप इस तस्वीर में Garlic शब्द खोज कर दिखा दीजिए.

पहले तस्वीर देख लें.

d4b5qhe

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो स्पेलिंग तस्वीर में भरी पड़ी है वो है ‘GARILC' और आपको खोजना है ‘GARLIC'. दोनों स्पेलिंग्स को ध्यान से पढ़िए और जुट जाइए सही शब्द की तलाश में.

इस सस्पेंस को खोजने के लिए आपको बहुत ही ध्यान रखना पड़ेगा. अमूमन ऑप्टिकल इमेज में ऐसी ही हालत हो जाती है. लोगों को समझने में दिक्कत होती है. अगर आपको लगता है कि आप इस सवाल का हल कर पाएंगे तो आपको 13 सेकंड का समय दिया जाता है.

अब हल देख लीजिए

2r0d2c6g
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर आपने अभी तक इस प्रश्न का हल नहीं किया है तो आप ऊपर दी गई तस्वीर को देख लीजिए. अब आपको सच्चाई पता चल गई होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को कई लोग शेयर किया है.