Garland Seller At Mahakumbh Mela 2025: भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला 'महाकुंभ 2025' सज चुका है. बीती 13 जनवरी से महाकुंभ मेले 2025 में श्रद्धालु गंगा,जमुना और सरस्वती के संगम वाली नदी में डुबकी लगाने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि हर 12 साल में लगने वाले इस मेले में इस बार लगभग 40 करोड़ लोगों के संगम नदी में स्नान करने की उम्मीद जताई गई है. देश से ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों से लोग भारत की इस संस्कृति का नजारा देखने पहुंच रहे हैं. इस बीच महाकुंभ मेले 2025 में इंदौर की एक लड़की ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसकी आंखों को देख कोई भी उसका कायल हो जाएगा.
महाकुंभ में खूबसूरत आंखों वाली लड़की (Garland Seller At The Maha Kumbh)
बता दें, यह लड़की इंदौर की बताई जा रही है, जो मेले में रुद्राक्ष की माला बेच रही है. सांवला रंग और सागर जैसी आंखों वाली इस लड़की का नाम मोना है, जिसे जो कोई देख रहा है बस इसका दीवाना होता जा रहा है. वहीं, इसकी मुस्कान इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही है. साधारण सी दिखने वाली यह लड़की अब उन लोगों के दिलों में बसती जा रही है, जिसकी इस पर नजर पड़ रही है. माला बेचने वाली इस लड़की की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं, इसे देखने वाले इसकी तुलना वर्ल्ड फेमस पेंटिंग वाली लड़की मोनालिसा की खूबसूरती से कर रहे हैं.
देखें Video:
मोना की खूबसूरती के कायल हुए लोग (Garland Seller Girl Viral Video)
इस वीडियो को एक राजस्थानी शिवम बिकानेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर लाखों में लाइक्स आए हैं और इसे धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. मोना की खूबसूरती पर यूजर्स क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं. एक यूजर ने मोना को सोनाक्षी सिन्हा की तरह बताया है. दूसरा यूजर लिखता है, खूबसूरत लड़कियों को ऊपर वाला गरीब क्यों बनाता है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, भाई तुम तो मोना के पीछे ही पड़ गए हो'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो यह कह रहे हैं कि मेले में संस्कृति दिखाने गए और यहां लड़कियों की खूबसूरती, कुछ तो शर्म करो'. मोना के वायरल वीडियो पर लोग ऐसे ही मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं