विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

दूल्हे को डांस करते देख पैसे उड़ाने लगे फूफा जी, नोट से उतारी नज़र, फिर किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन, पंडित और रिश्तेदारों के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर कई बार तो हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

दूल्हे को डांस करते देख पैसे उड़ाने लगे फूफा जी, नोट से उतारी नज़र, फिर किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी
दूल्हे को डांस करते देख पैसे उड़ाने लगे फूफा जी

शादी का सीजन हो और दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों की मज़ेदार हरकतों के वीडियो वायरल न हों, अब तो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में आजकल लोगों की हर हरकत कैमरे में कैद हो जा रही है और लोग मज़े लेने के लिए और व्यूज़ लाने के लिए उसे वायरल भी कर दे रहे हैं. आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन, पंडित और रिश्तेदारों के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर कई बार तो हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी ही बारात में बड़ी मस्ती से झूम-झूमकर डांस कर रहा है. उसके साथ घर की महिलाएं भी बैंड पर नाचती नज़र आ रही है. इस बीच लाल रंग की शर्ट पहने दूल्हे के फूफा जी आगे आते हैं और अपनी शर्ट के पॉकेट से नोट निकालकर दूल्हे की नज़र उतारते हैं. इसके बाद वो नोट अपनी जेब में वापस डाल लेते हैं. उनके ऐसा करते ही वहां मौजूद लोग और बैंड वाले उन्हें देखते रह जाते हैं.

देखें Video:

आमतौर पर आप लोगों ने भी देखा होगा कि बारात के वक्त जब लोग पैसे न्यौछावर करते हैं या फिर दूल्हा-दुल्हन की नज़र उतारते हैं तो उन पैसों को बैंड वालों को ही दे देते हैं. लेकिन वीडियो में नज़र आ रहे फूफा जी तो कुछ ज्यादा ही कंजूस निकले उन्होंने बैंड वालों को पैसे देने के बजाए अपनी जेब में वापस रख लिए. इसी वजह से इनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग वीडियो के मज़े भी ले रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @swatic12 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- आर्थिक रूप से मैं लाल शर्ट वाला चाचा हूं. इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर खूब मज़े ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरे पास एक वीडियो है जिसमें मेरे माता-पिता की शादी की सालगिरह के जश्न के दौरान एक रिश्तेदार ने ऐसा ही किया. उसने सचमुच अपना बटुआ खोला और पैसे उसमें वापस रख लिये !! दूसरे यूजर ने लिखा- अरे, उसने तो वापस रख लिया. तीसरे यूजर ने लिखा- कंजूस फूफा जी.

ये भी पढ़ें: वेडिंग स्टेज पर दुल्हन को रसगुल्ला खिला रहा था दूल्हा, फिर लड़की ने जो किया, लोग बोले- सोनम की तरह इसका भी बॉयफ्रेंड होगा

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com