विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

फैमिली पार्टी में आतिशबाज़ी कर रहे थे लोग, अचानक कार के पास हुआ विस्फोट, देखते-देखते लगी भयानक आग

वीडियो पटाखे फोड़कर जश्न मनाते हुए लोगों के एक समूह को दिखाता है. जहां पुरुष पटाखे जलाने में व्यस्त हैं, वहीं महिलाएं बच्चों के साथ इधर-उधर ताक-झांक करती नजर आ रही हैं.

फैमिली पार्टी में आतिशबाज़ी कर रहे थे लोग, अचानक कार के पास हुआ विस्फोट, देखते-देखते लगी भयानक आग
फैमिली पार्टी में आतिशबाज़ी कर रहे थे लोग, अचानक कार के पास हुआ विस्फोट

पटाखों का इस्तेमाल (Firecrackers) आमतौर पर उत्सवों के दौरान उनकी आवाज, चमक और अचानक फूटने वाले रंगों की वजह से उत्सव की खुशी को दिखाने के लिए के लिए किया जाता है. लेकिन, इसके साथ ही पटाखों के साथ किसी मौके को सेलिब्रेट करने वाले लोगों को उन्हें फोड़ते और रखते समय बेहद सावधान रहना पड़ता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, पारिवारिक दोस्तों के एक समूह ने सेलिब्रेशन के दौरान नहीं बरती सावधानी जिसकी वजह से उन सभी की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई.

रेडिट (Reddit) पर पोस्ट किया गया, 31-सेकंड का ये वीडियो पटाखे फोड़कर जश्न मनाते हुए लोगों के एक समूह को दिखाता है. जहां पुरुष पटाखे जलाने में व्यस्त हैं, वहीं महिलाएं बच्चों के साथ इधर-उधर ताक-झांक करती नजर आ रही हैं.

देखें Video:

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एक शख्स अपने साथ लाए पटाखों के एक बड़े डिब्बे से लगभग 10 फुट की दूरी पर रॉकेट को जलाता है. बॉक्स को पास में खड़ी एक कार के नीचे रखा गया है. रॉकेट मामूली चमक के साथ बंद हो जाता है और पुरुष इस बात पर चर्चा करना शुरू कर देते हैं कि पटाखा में क्या गड़बड़ हो गई और उन्हें बाकी पटाखों को कैसे जलाना चाहिए. अचानक, एक चिंगारी पटाखों के डिब्बे में जा गिरती है जिससे एक बड़ा विस्फोट हो जाता है.

बक्सों के चारों ओर खड़े बच्चे कूद जाते हैं और सतर्क हो जाते हैं, महिलाएं तुरंत छोटे बच्चों को गोद में उठा लेती हैं. तभी अचानक पास खड़ी कार में भी भयानक विस्फोट शुरु हो जाता है. लोग मौके से भागते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके इस व्यवहार से रेडिट यूजर्स नाराज हो गए.

एक यूजर ने कहा, "अच्छा विचार. हम उन्हें कहां जलाएं? वहीं, घास में. दूसरे ने लिखा, "इसे ईंधन टैंक के ठीक नीचे रखो, यह इसकी रक्षा करेगा." वीडियो को 10 हजार से ज्यादा वोट और लगभग 600 कमेंट्स मिले हैं.

जम्मू-कश्मीर में अचानक आई बाढ़ के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग अवरुद्ध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com