
फ्रेंच एल्प्स के टिगनेस स्की रिसोर्ट में आया बर्फीला तूफान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्रेंच एल्प्स के टिगनेस स्की रिसोर्ट में आया बर्फीला तूफान.
कई गाड़ियां बर्फ के नीचे आ गईं और रोड़ तक बर्फ आ गई.
इस वीडियो को Baptiste Chassang ने फेसबुक पर पोस्ट किया था.
पाकिस्तान में दूल्हे ने पहने 17 लाख के जूते और 5 लाख की टाई, वलीमे में दिखे ऐसे
Chassang ने तब वीडियो बनाना शुरू किया जब पहाड़ से बर्फ गिर रही थी. लेकिन कुछ ही सेकंड में वो उनके पास आ गई. जिसके बाद वो दूर भागने लगे. आस पास खड़े लोगों ने भी भागना शुरू कर दिया. कुछ ही देर बार बर्फ पूरी तरह से कार पर बिछ गईं. लोगों को बचाने के लिए इमरजेंसी क्रू मौजूद था, जो निगरानी बनाए हुए थे कि कौन बर्फ के आस पास है. सभी को रेस्क्यू टीम ने सेफ जगह छोड़ा और कुछ घंटे बाद हालात सामान्य हुए.
VIDEO: पलक झपकते ही उड़ गया ब्रिज, जोर से हुए धमाके से सहम गए लोग
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं