विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

'क्रेविंग पर नहीं ड्राइविंग पर दें ध्यान', दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में लोगों को किया सतर्क

दिल्ली पुलिस की नई होर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बड़े ही यूनिक स्टाइल में सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वाले लोगों को सजग किया जा रहा है.

'क्रेविंग पर नहीं ड्राइविंग पर दें ध्यान', दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में लोगों को किया सतर्क
दिल्ली पुलिस की ये क्रिएटिव पोस्ट हो रही वायरल

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस विभाग लोगों को अपराधों और दुर्घटनाओं के लिए सजग करने को लेकर अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यहां के लोगों को सेफ ड्राइविंग का पाठ पढ़ाने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. दिल्ली पुलिस की नई होर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बड़े ही यूनिक स्टाइल में सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वाले लोगों को सजग किया जा रहा है.

नई रोड सेफ्टी एडवाइजरी में  दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को खाने की क्रेविंग की बजाय ड्राइविंग पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. इस काम के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा ही क्रिएटिव तरीका अपनाया. 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में शिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किए गए तीन होर्डिंग्स के साथ एक क्रिएटिव इमेज नजर आती है.

स्विगी और नेटफ्लिक्स की ऐड में आया ट्विस्ट

पहला होर्डिंग एक स्विगी ऐड का है, जो ड्राइवरों को अपनी क्रेविंग को पूरा करने के लिए सूप का एक बाउल ऑर्डर करने को कहता है. इसके बाद दूसरी होर्डिंग भी एक ऐड है, जिसमें 'किलर सूप' नाम की नेटफ्लिक्स सीरीज देखने की अपील है. इसके ठीक सामने दिल्ली पुलिस ने अपनी होर्डिंग लगाई है, जिस पर लिखा है, हॉस्पिटल सूप के लिए क्रेविंग हो रही है, उम्मीद है ऐसा नहीं है. तो सेफली ड्राइव करें.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, क्रेविंग पर नहीं ड्राईविंग पर ध्यान दो. ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर दिल्ली पुलिस की इस क्रिएटिव एडवाइजरी की तारीफ कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: