विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

भारत के महानतम खिलाड़ी सुनील छेत्री की कहानी दिखाएगा FIFA, विराट कोहली ने दोस्त को दी बधाई

FIFA+ पर सुनील छेत्री की कहानी दिखाना हर भारतीय के लिए एक खुशखबरी है. भारत भले ही कोई फीफा मैच खेला हो मगर सुनील छेत्री ने कमाल किया है. सोशल मीडिया पर उनकी संघर्ष की कहानी को जानने का मौका मिलेगा. विराट कोहली के अलावा कई लोगों ने सुनील छेत्री को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

भारत के महानतम खिलाड़ी सुनील छेत्री की कहानी दिखाएगा FIFA, विराट कोहली ने दोस्त को दी बधाई

भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का जब भी नाम लिया जाएगा, तब सुनील छेत्री का नाम लिया जाएगा. फुटबॉल में भारत का नाम रौशन करने वाले सुनील को फीफा भी भी याद कर रहा है. उनके खास पल को फीफा एक कहानी के रूप में बताएगा. दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने फीफा द्वारा उनके शानदार करियर को लेकर एक खास सीरीज बनाई है. ‘कैप्टन फैंटास्टिक' नाम की सीरीज फीफा+ पर उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी फैंस द्वारा शेयर किया जा रहा है. फीफा ने एक ट्वीट भी किया है, जो लोगों को पसंद आ रहा है.सुनील छेत्री की इस उपलब्धि पर उनके दोस्त भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है.

फीफा का ट्वीट देखें

कोहली ने स्टोरी शेयर की है

ssm37av8

सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर रोनाल्डो हैं. उन्होंने 117 गोल किए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी हैं. उन्होंने 90 गोल किए हैं. तीसरे नंबर पर सुनील छेत्री हैं. उन्होंने 84 गोल किए हैं.

FIFA+ पर सुनील छेत्री की कहानी दिखाना हर भारतीय के लिए एक खुशखबरी है. भारत भले ही कोई फीफा मैच खेला हो मगर सुनील छेत्री ने कमाल किया है. सोशल मीडिया पर उनकी संघर्ष की कहानी को जानने का मौका मिलेगा. विराट कोहली के अलावा कई लोगों ने सुनील छेत्री को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री ने भी दी बधाई

अधिकारी ने भी दी बधाई

बधाई हो.

वाह क्या बात है

सुनील छेत्री एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सुनील छेत्री की कहानी अब पूरी दुनिया को पता चलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunil Chhetri, Sunil Chhetri Goals, Fifa World Cup, Virat Kohali, Sunil Chhetri And Virat Kohli, Virat Kohli On Sunil Chhetri, Fifa Support India, Football, India Footbal Team, सुनील छेत्री, फीफा वर्ल्ड कप, रोनाल्डो और सुनील छेत्री, मेसी और सुनील छेत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com