विज्ञापन

पिता ने बेटे के लिए रिक्रिएट की WWE सुपरस्टार Undertaker की एंट्री, वीडियो देख खुद द अंडरटेकर भी हुए खुश

Undertaker reacts to Indian fan: वायरल वीडियो में एक पिता अपने बेटे के अंडरटेकर बनने के सपने को पूरा करने में मदद कर रहा है. अंडरटेकर ने खुद इस वीडियो की सराहना की है.

पिता ने बेटे के लिए रिक्रिएट की WWE सुपरस्टार Undertaker की एंट्री, वीडियो देख खुद द अंडरटेकर भी हुए खुश
पिता ने बेटे के लिए रिक्रिएट की WWE एंट्री, द अंडरटेकर ने वीडियो देख कहा- शाबाश बेटे

Indian father son Undertaker video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए WWE के दिग्गज रेसलर 'द अंडरटेकर' की एंट्री को घर पर ही दोहराया. इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है और खास बात ये है कि खुद द अंडरटेकर ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

भारत का देसी अंडरटेकर (Undertaker kid video)

वीडियो की शुरुआत होती है जब पिता हारमोनियम पर 'द अंडरटेकर' की थीम सॉन्ग Graveyard Symphony बजाते हैं, जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है, बेटा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कमरे में प्रवेश करता है. उसका अंदाज़, चाल और हाथ उठाने की वो खास स्टाइल बिलकुल अंडरटेकर जैसी लगती है. बेटे के इस परफॉर्मेंस के पीछे पिता की मेहनत और भावनाएं साफ दिखाई देती हैं. यह सिर्फ एक रेसलिंग एक्ट नहीं, बल्कि पिता-पुत्र के प्यार और सपनों की कहानी है.

यहां देखें वीडियो

पिता ने ऐसे पूरी की बेटे की इच्छा (Father recreates WWE entrance)

वीडियो में बेटे की एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल WWE सुपरस्टार की तरह है. दर्शकों को ये पल बहुत भावुक और प्रेरणादायक लगा. एक यूजर ने कमेंट किया, सिर्फ एक पिता ही अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. एक अन्य ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे पिता खुद का सपना अपने बच्चे के ज़रिए पूरा कर रहे हैं. एक तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, अगर मम्मी ने लाइट ऑन कर दी होती उस समय तो और मज़ा आता. वहीं चौथे ने कहा, फादर ऑफ द ईयर तो यही हैं.

दिग्गज रेसलर भी बना फैन (emotional WWE fan video)

सबसे खास बात यह रही कि WWE लेजेंड अंडरटेकर ने खुद वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, Well done, young man, यानी शाबाश बेटे. इससे वीडियो को और ज्यादा पहचान मिली और यह तेजी से वायरल हो गया. द अंडरटेकर का करियर तीन दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा है. उनकी WrestleMania में 21 लगातार जीतें, टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर और चोकस्लैम जैसे मूव्स आज भी फैंस के बीच मशहूर हैं. 

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com