
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूके में एक पिता ने बेटे को इसलिए धक्का देकर गिराया ताकी फुटबॉल मैच में गोल बच सके. ट्विटर पर इस वीडियो के 23 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग तो पिता को 'Father Of The Year' कह रहे हैं. इस वीडियो को क्रिस विलकिन ने शेयर किया है. उनके मुताबिक, वेल्स में लोकल जूनियर लीग गेम खेला जा रहा था. जिस शख्स ने बच्चे को धक्का दिया वो बच्चे का पिता था. जिसने गोल को बचाने के लिए बच्चे को धक्का दिया था.
‘Dilbar' सॉन्ग पर इस शख्स ने किया ऐसा डांस, सुष्मिता सेन भी देखकर हो जाएं हैरान, देखें VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जर्सी पहनकर मैच खेल रहे हैं और गोल पोस्ट के पास ही गोलकीपर के पिता खड़े थे. जैसे ही गेंद पास आई तो पिता ने बच्चे को धक्का दिया और गोल को बचा लिया. जिसके बाद गोल हो गया. लेकिन पिता ने बच्चे को जिस तरह धक्का दिया वो मोमेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को काफी देख रहे हैं.
चीन ने फिर किया बड़ा कारनामा, पहली बार रोबोट को बनाया न्यूज एंकर, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
‘Dilbar' सॉन्ग पर इस शख्स ने किया ऐसा डांस, सुष्मिता सेन भी देखकर हो जाएं हैरान, देखें VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जर्सी पहनकर मैच खेल रहे हैं और गोल पोस्ट के पास ही गोलकीपर के पिता खड़े थे. जैसे ही गेंद पास आई तो पिता ने बच्चे को धक्का दिया और गोल को बचा लिया. जिसके बाद गोल हो गया. लेकिन पिता ने बच्चे को जिस तरह धक्का दिया वो मोमेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को काफी देख रहे हैं.
चीन ने फिर किया बड़ा कारनामा, पहली बार रोबोट को बनाया न्यूज एंकर, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
@ladbible pic.twitter.com/1j9q4lC93g
— Chris Wilkins (@chris_wilks2) November 5, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं