
केपलर टेलिस्कोप ने ऐसा ग्रह ढूंढ निकाला है जिसमें सात घंटे होते ही साल खत्म हो जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केपलर टेलिस्कोप ने ढूंढा सबसे तेज ग्रह.
इस ग्रह में 7 घंटे में खत्म हो जाता है एक साल.
इस ग्रह का नाम EPIC 246393474 b है.
पढ़ें- मिशन मंगल 2020: नासा का पहला पैराशूट परीक्षण सफल, आवाज की गति से भी तेज चलेगा

प्लेनिट हंटिंग टेलिस्कोप है केपलर
केपलर को प्लेनिट हंटिंग टेलिस्कोप कहा जाता है. वो अब तक 2300 ग्रह की खोज कर चुका है. अब उसने धरती के पास ही इस ग्रह की खोज की है. 2013 में दो रिएक्शन फेल होने के बाद केपलर ने k2 मिशन की शुरुआत की थी. वैज्ञानिकों की मानें तो स्टेलर रेडिएशन के चलते यहां का वातावरण पूरी तरह खराब हो चुका है. ये ग्रह इस लिए भी खास है क्योंकि इसे धरती से 5 गुना बड़ा बताया जा रहा है. इस ग्रह में भारी पत्थर हैं जिसमें 70 प्रतिशत आयरल होने की संभावना है.
पढ़ें- 1.3 लाख भारतीयों को मंगल ग्रह की सैर कराएगा NASA, क्या आपने भी बुक किया था टिकट?
यहा रहना काफी मुश्किल
अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस ग्रह में कितने घंटे का एक दिन होगा. वैज्ञानिक डे-टू-इयर के रेशो से पता लगाने में कामयाब हो पाए हैं कि यहां 7 घंटे का एक साल होगा. यहां का वातावरण भी का भी खराब है, ऐसे में यहां रहना मुश्किल है. फिलहाल वैज्ञानिक इस ग्रह पर रिसर्च कर रहे हैं.
देखें वीडियो: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं