विज्ञापन

गाजर से मिट्टी साफ करने का तगड़ा जुगाड़, मशीन को देख लोगों ने किसान से पूछा- अरे कितने में बेचोगे?

Farmer Desi Jugaad: एक किसान का देसी जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

गाजर से मिट्टी साफ करने का तगड़ा जुगाड़, मशीन को देख लोगों ने किसान से पूछा- अरे कितने में बेचोगे?
गाजर से मिट्टी धोने के लिए किसान ने लगाया ड्रम वाला देसी जुगाड़

Carrot Cleaning Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक किसान का एक ऐसा ही जुगाड़ लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसान ने गाजर धोने के लिए बहुत ही गजब का देसी जुगाड़ निकाला है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स किसान की इस कमाल की तरकीब की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

किसान का देसी जुगाड़ (Desi Jugaad to Wash Carrot)

खेती करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. बुवाई से लेकर फसल या सब्जियों को उगाने से लेकर तोड़ने तक किसानों को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस दौरान जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियां जैसे- गाजर, चुकंदर, आलू, मूली समेत अन्य सब्जियों में अच्छी-खासी मिट्टी लगी होती है, जिसे काफी बार पानी से साफ करना पड़ता है. ऐसे में इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक किसान ने अद्भुत जुगाड़ लगाया है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक स्टैंड में ड्रम को लगाया गया है, जिसमें गाजर भर दिया जाता है. देखा जा सकता है कि, ड्रम को बीच में से काटा भी गया है. इसके साथ ही ड्रम को घुमाने के लिए तकनीक भी लगाई गई हैं.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट (carrot cleaning jugaad video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे-जैसे ड्रम घूमता है, गाजर अच्छे से धुल जाती हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @kismatkisanki नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'नाले में धुली हुई गाजर खाने से तो अच्छा ही है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत शानदार'.

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: