विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

VIDEO: किसान ने देसी जुगाड़ लगाकर मिनटों में कर दी गेहूं की कटाई, क्रिएटिविटी देख इंप्रेस हुए 1M यूजर्स

Viral Jugaad Technique Video: हाल ही में सामने आए इस दिलचस्प वीडियो में एक शख्स देसी जुगाड़ लगाकर अपने अनोखे यंत्र की मदद से गेंहू की कटाई करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस कमाल के वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं.

VIDEO: किसान ने देसी जुगाड़ लगाकर मिनटों में कर दी गेहूं की कटाई, क्रिएटिविटी देख इंप्रेस हुए 1M यूजर्स
इस जुगाड़ के आगे मशीन भी फेल है, देखें VIDEO

Wheat Crop Desi Indian Jugaad Video: भारत (India) एक कृषि प्रधान (agricultural country) देश है, जहां किसान (farmer desi jugaad) दिन-रात कड़ी मेहनत कर खेतों में तमाम तरह की फसलें (crops) पैदा करते हैं. इन दिनों गेहूं की कटाई का मौसम (wheat harvesting season) चल रहा है, जिसे काटने के लिए किसान (farmers) तमाम तरह की मशीनों की मदद लेते हैं, जिसके बाद भी काफी समय लग जाता है. हाल ही में गेहूं की कटाई (farmer field reaper) का एक दिलचस्प वीडियो (interesting video) सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े आराम से गेहूं की कटाई करता नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स ने जो देसी जुगाड़ (desi style) अपनाया है, उसे देखकर सोशल मीडिया (social media) यूजर्स भी शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

तेजी से वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो (amazing video) में एक किसान (farmer viral videos) अपनी क्रिएटिविटी से एक अनोखे जुगाड़ यंत्र की मदद से पल भर में गेंहू की कटाई (harvesting wheat) करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में किसान को जबरदस्त जुगाड़ (unique jugaad) से गेहूं की कटाई करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अचरज में पड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे किसान देसी अंदाज में गेहूं की कटाई कर रहा है, वो भी बड़ी तेजी से. दरअसल, किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है, जिसकी मदद से झटके में फसल को काटती नजर आ रही है. यूं तो कुछ लोग ट्रैक्टर में यंत्र बांधकर गेहूं काटते नजर आते हैं, तो कुछ कंपाउंड मशीन से गेहूं काटते, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखा जा रहा देसी जुगाड़ वाकई कमाल का है, जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform ) ट्विटर (Twitter videos) पर इस कमाल के वीडियो को  @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को पिछले साल 15 मार्च को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

सिटी सेंटर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट, देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wheat Harvesting, Desi Jugaad, Desi Jugaad Ka Video, Wheat Crop, Farmer Field Reaper, Crop Of Wheat, किसान का देसी जुगाड़, देसी जुगाड़, Kissan Ka Desi Jugaad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com