विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2021

मेडल जीतने की खुशी में हॉकी प्लेयर गुरजंत सिंह और मंदीप सिंह के घरवाले कर रहे सड़क पर डांस, वीडियो देख रो रहे हैं लोग

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने टोक्यो (Tokyo) में कमाल कर दिया है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों में खुशी का माहौल है. पूरा सोशल मीडिया वीर जवानों की तस्वीरों में रंग चुका है. इतिहास रच दिया. पूरे देश को एक खुश होने का मौका दिया.

मेडल जीतने की खुशी में हॉकी प्लेयर गुरजंत सिंह और मंदीप सिंह के घरवाले कर रहे सड़क पर डांस, वीडियो देख रो रहे हैं लोग
भारतीय हॉकी टीम  ने टोक्यो में कमाल कर दिया है.

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने टोक्यो (Tokyo) में कमाल कर दिया है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों में खुशी का माहौल है. पूरा सोशल मीडिया वीर जवानों की तस्वीरों में रंग चुका है. इतिहास रच दिया. पूरे देश को एक खुश होने का मौका दिया. ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम कर इतिहास रच लिया है. इस खुशी में पूरा देश बेहद खुश है. इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद खिलाड़ियों के परिजन भी सड़क पर खुलकर नाच रहे हैं और अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं.

हॉकी खिलाड़ी गुरजंत सिंह (Gurjant Singh) के परिजन का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. उनके घर के सदस्य सड़क पर डांस कर रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. इस डांस में उनका साथ कई प्रशंसक दे रहे हैं. देखें वीडियो.

वहीं हॉकी टीम के खिलाड़ी मंदीप सिंह (Mandeep Singh) के घर में भी जश्न का माहौल दिख रहा है. घर के परिजन डांस के साथ अपनी खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्हें देख कर आपका भी मन डांस करने को करेगा.

मंदीप के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत कई मेडल जीतता आया है, मगर ये जीत बेहद खास है. मैं बहुत ही खुश हूं. ये मेरे लिए सबसे बेहतरीन पल है. 

इन वीडियोज़ को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कमेंट कर के एक यूजर ने लिखा है कि मैं इन वीडियोज़ को देखने के बाद रो दे रहा हूं. ये वाकई में बेहतरीन पल है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल कर लिया है. भारत ने आखिरी स्वर्ण पदक 1980 में मॉस्को में जीता था. तब से भारत को हॉकी में पदक के इंतज़ार था जिसे मौजूदा हॉकी टीम ने ख़त्म कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: