भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने टोक्यो (Tokyo) में कमाल कर दिया है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों में खुशी का माहौल है. पूरा सोशल मीडिया वीर जवानों की तस्वीरों में रंग चुका है. इतिहास रच दिया. पूरे देश को एक खुश होने का मौका दिया. ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम कर इतिहास रच लिया है. इस खुशी में पूरा देश बेहद खुश है. इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद खिलाड़ियों के परिजन भी सड़क पर खुलकर नाच रहे हैं और अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं.
हॉकी खिलाड़ी गुरजंत सिंह (Gurjant Singh) के परिजन का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. उनके घर के सदस्य सड़क पर डांस कर रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. इस डांस में उनका साथ कई प्रशंसक दे रहे हैं. देखें वीडियो.
#WATCH | Punjab: Family members of hockey player Gurjant Singh in Amritsar celebrate the victory of Team India's match against Germany.
— ANI (@ANI) August 5, 2021
India won #Bronze medal in Men's Hockey in #TokyoOlympics. This is India's first Olympic medal in hockey after 41 years. pic.twitter.com/tgmXaXMVsZ
वहीं हॉकी टीम के खिलाड़ी मंदीप सिंह (Mandeep Singh) के घर में भी जश्न का माहौल दिख रहा है. घर के परिजन डांस के साथ अपनी खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्हें देख कर आपका भी मन डांस करने को करेगा.
#WATCH | Punjab: Hockey player Mandeep Singh's family in Jalandhar celebrate after Team India clinched #Bronze medal in Men's Hockey in #TokyoOlympics
— ANI (@ANI) August 5, 2021
"India has won medal after many years. I'm speechless over what India has achieved today," says Mandeep's father Ravinder Singh pic.twitter.com/tQwWHnzfDS
मंदीप के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत कई मेडल जीतता आया है, मगर ये जीत बेहद खास है. मैं बहुत ही खुश हूं. ये मेरे लिए सबसे बेहतरीन पल है.
इन वीडियोज़ को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कमेंट कर के एक यूजर ने लिखा है कि मैं इन वीडियोज़ को देखने के बाद रो दे रहा हूं. ये वाकई में बेहतरीन पल है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल कर लिया है. भारत ने आखिरी स्वर्ण पदक 1980 में मॉस्को में जीता था. तब से भारत को हॉकी में पदक के इंतज़ार था जिसे मौजूदा हॉकी टीम ने ख़त्म कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं