शावर में अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए पिता की तस्वीर ने विवाद को जन्म दे दिया जिसके बाद खुद फेसबुक ने ही वो फोटो अपनी "न्यूडिटी पॉलिसी" के तहत हटा दी। फोटो के हटाने से पहले ही वह वायरल हो गई और उसे 31,700 शेयर और विचार (ओपिनियन) मिल चुके थे जिनमें बहस ये पैदा हो गई कि क्या ये पितापुत्र का एक सुंदर क्षण है या ये बिलकुल भी उचित नहीं है। फेसबुक द्वारा फोटो हटाए जाने के बाद बच्चे की मां हीदर व्हीटन ने यह कहते हुए उसे फिर से पोस्ट कर दिया कि उनका बच्चा सोलमोनेलिया पॉयज़निंग नाम की बीमारी से पीड़ित था और बार बार आते बुखार को कम करने के लिए उसके पिता को उसे शावर में बैठाना पड़ा।
ऐसी ही तस्वीर पहले भी हुई थी वायरल
गौरतलब है कि एक महीने पहले ही फोटोग्राफर कैली बैनिस्टर ने आपने फेसबुक पेज "द बैअरफुट मॉम" पर ऐसी ही फोटो पोस्ट की थी। फोटो में कैली अपनी बच्ची समर को शावर में लिए खड़ीं थीं जो बीमार थी और खांसी से परेशान थी। फोटो के कैप्शन में समझाया गया था। कि एक मां को किस किस तरह की भावनाओं से गुजरना पड़ता है। श्रीमती बैनिस्टर ने लिखा "इस सुबह समर बीमारी थी और खांसी से बहुत परेशान हो गई थी तभी मेरी मां को ये उपाय सूझा और मैं समर को लेकर शावर में खड़ी हो गई। बहते पानी की सुकून देने वाली आवाज और त्वचा पर गर्म पानी का स्पर्श से कुछ ही देर में वह शांत हो गई। तभी मेरे 5 साल की लड़के ने ये फोटो ले ली। मातृत्व का ये क्षण कितना अनोखा है ना?"
पुरानी चर्चित हुई तस्वीर वाली महिला ने की नई तस्वीर की तारीफ
व्हीटन की तस्वीर के विवाद होने पर श्रीमती बैनिस्टर ने तस्वीर के समर्थन में सुंदर नोट लिखा "जैसा कि आप जानते है मेरी शावर वाली तस्वीर भी बहुत सारे पॉजिटिव लाइक्स से वायरल हो गई थी। मैंने सिर्फ एक प्रेम, स्नेही देखभाल की शक्तिशाली तस्वीर देखी जिसमें एक पिता अपने बच्चे को उसके दर्द मे यथासंभव मदद कर रहा है और ये किसी जादू से कम नहीं है। "
ऐसी ही तस्वीर पहले भी हुई थी वायरल
गौरतलब है कि एक महीने पहले ही फोटोग्राफर कैली बैनिस्टर ने आपने फेसबुक पेज "द बैअरफुट मॉम" पर ऐसी ही फोटो पोस्ट की थी। फोटो में कैली अपनी बच्ची समर को शावर में लिए खड़ीं थीं जो बीमार थी और खांसी से परेशान थी। फोटो के कैप्शन में समझाया गया था। कि एक मां को किस किस तरह की भावनाओं से गुजरना पड़ता है। श्रीमती बैनिस्टर ने लिखा "इस सुबह समर बीमारी थी और खांसी से बहुत परेशान हो गई थी तभी मेरी मां को ये उपाय सूझा और मैं समर को लेकर शावर में खड़ी हो गई। बहते पानी की सुकून देने वाली आवाज और त्वचा पर गर्म पानी का स्पर्श से कुछ ही देर में वह शांत हो गई। तभी मेरे 5 साल की लड़के ने ये फोटो ले ली। मातृत्व का ये क्षण कितना अनोखा है ना?"
पुरानी चर्चित हुई तस्वीर वाली महिला ने की नई तस्वीर की तारीफ
व्हीटन की तस्वीर के विवाद होने पर श्रीमती बैनिस्टर ने तस्वीर के समर्थन में सुंदर नोट लिखा "जैसा कि आप जानते है मेरी शावर वाली तस्वीर भी बहुत सारे पॉजिटिव लाइक्स से वायरल हो गई थी। मैंने सिर्फ एक प्रेम, स्नेही देखभाल की शक्तिशाली तस्वीर देखी जिसमें एक पिता अपने बच्चे को उसके दर्द मे यथासंभव मदद कर रहा है और ये किसी जादू से कम नहीं है। "