
लिथुआनियाई नागरिक ने फेसबुक और गूगल को लगाया चूना. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेसबुक और गूगल को चूना लगाने वाला शख्स गिरफ्तार
दोनों कंपनियों अपने साथ हुए फ्रॉड को छुपा रही थी
फॉर्च्यून की रिपोर्ट में 100 मिलियन के धोखाधड़ी का दावा
डेली मेल की खबर के मुताबिक गूगल और फेसबुक इस मामले को छुपाने की तैयारी में है. हालांकि यह बात मीडिया में लीक हो गई है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अमेरिकी प्रशासन ने लिथुआनियाई नागरिक को मनी लांड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इवालडास रिमासोसकास (Evaldas Rimasauskas) नाम के इस शख्स ने गूगल, फेसबुक के अलावा तीन और कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की है.
फॉर्च्यून की ओर से इस मामले में खोजबीन की गई. कानून स्थापित करने वाली संस्था और अन्य से जुड़े करीबी सूत्रों ने तीन कंपनियों और फ्रॉड केस से जुड़ी बातों का खुलासा किया है.
इस मामले में मेलऑनलाइन (MailOnline) ने फेसबुक के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि कंपनी ने ज्यादातर पैसे रिकवर कर लिए हैं. इस मामले की जांच इनफोर्समेंट विभाग से कराई जा रही है.
वहीं गूगल ने कहा है कि धोखाधड़ी का पता चलते ही अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया. काफी हद तक पैसे रिकवर कर लिए गए हैं.