विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

NDTV विशेष : सुनीता विलियम्स और अंतरिक्ष में उनका 'समोसा' प्रेम..

NDTV विशेष : सुनीता विलियम्स और अंतरिक्ष में उनका 'समोसा' प्रेम..
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कैप्टन सुनीता विलियम्स अपने अगले स्पेश मिशन की तैयारी में लगी हैं। हालांकि इस बार उनकी अंतरिक्ष यात्रा थोड़ी अलग होगी क्योंकि यह एक कमर्शियल स्पेस फ्लाइट होने वाली है। सात स्पेस वॉक का विश्व रिकॉर्ड बना चुकी नासा की वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक विलियम्स धरती पर हो या स्पेस में, भारत उनके दिल में रहता है। इन दिनों वह भारत के दौरे पर हैं जहां वह इसरो को मनाने में जुटी हैं कि वह नासा से मंगल ग्रह की यात्रा के लिए हाथ मिलाए।

यह कहना गलत नहीं होगा कि सुनीता शायद दुनिया की एकमात्र अंतरिक्ष यात्री है जो स्पेस में भी समोसा खाती हैं। एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में सुनीता ने बताया कि उन्हें अपने स्पेस के सामान में भारतीय चीज़ें ले जाना क्यों पसंद हैं। विलियम्स कहती हैं मुझे समोसा पसंद है और मैंने कुछ खास चीज़ें साथ ले जाने की फरमाइश की थी और यह उसी में से एक था। मेरे परिवार के साथ मिलकर नासा ने इसकी पैकेजिंग क्लियर करने में मदद की और इस तरह समोसा मेरे पास तक पहुंच गया।

'गणेश को साथ ले जाऊंगी'
पहले के मिशन में विलियम्स अपने साथ धार्मिक ग्रंथ गीता भी लेकर जा चुकी हैं। जब उनसे पूछा गया कि आगामी मिशन में वह अपने साथ और क्या ले जाना पसंद करेंगी तो जवाब मिला - 'मेरे भांजे और भांजियों के लिए कुछ जो दोनों ही भारतीय हैं, कुछ भारतीय खिलौने और शायद गणेश क्योंकि वह मेरे लिए लकी हैं।' जब सुनीता से उनके धार्मिक मान्यता के बारे में पूछा गया तो वह बोलीं - 'मैं आध्यात्मिक ज्यादा हूं और मुझे पता है कि गणेश हमेशा मेरे साथ हैं, मुझे दिशा दे रहे हैं।'

सुनीता विलियम्स ने कठिन स्पेस वॉक में करीब दो दिन यानि 50 घंटे बिताए हैं। वह स्पेस से अपने पति को लगातार फोन करती थी लेकिन उन्हें समझ नहीं आता था कि क्या वह अपने कुत्ते को भी उतना ही याद कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि मौका मिलने पर वह किसे अपने साथ स्पेस पर ले जाना चाहेंगी, पति को या कुत्ते को तो जवाब मिला - 'यह दिलचस्प सवाल है। मेरा कुत्ते की उम्र वहां जल्दी घटेगी इसलिए यह तो ठीक नहीं रहेगा। लेकिन पति के साथ वही बहस हो जाएगी इसलिए पता नहीं, मैंने कुछ सोचा नहीं है।' इस बातचीत में सुनीता ने यह भी माना की उन्होंने एक बार स्पेस से गलत नंबर भी डायल कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनीता विलियम्स, इसरो, नासा कर्मचारी, मंगल यात्रा, Sunita Williams, ISRO And NASA, Mars Journey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com