विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2021

'मानिके मगे हिथे' गाने वाली सिंगर ने किस भाषा में गाया है ये गाना जो पूरी दुनिया में वायरल है

सोशल मीडिया पर एक गाना है ‘मनिके मगे हिथे’ ख़ूब धूम मचा रहा है. भले ही ये गाना हमारी समझ में नहीं आ रहा हो, मगर हर कोई इस गाने पर डांस कर रहा है. व्हाट्सएप स्टेटस हो या इंस्टाग्राम रिल्स, लोग इस गाने को शेयर कर रहे हैं.

'मानिके मगे हिथे' गाने वाली सिंगर ने किस भाषा में गाया है ये गाना जो पूरी दुनिया में वायरल है
'मानिके मगे हिथे' एक वायरल गाना है.

सोशल मीडिया (Social Media Viral Song) पर एक गाना है ‘मनिके मगे हिथे' (Manike Mage Hithe) ख़ूब धूम मचा रहा है. भले ही ये गाना हमारी समझ में नहीं आ रहा हो, मगर हर कोई इस गाने पर डांस (Viral Dance on Social Media) कर रहा है. व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) हो या इंस्टाग्राम रिल्स, लोग इस गाने को शेयर कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि वायरल हो रहे इस गाने को किसने गाया है? क्या आपको पता है ये गाना किस भाषा में है? नहीं न, तो कोई बात नहीं. हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे. पहले आप ये गाना सुन लीजिए.

वीडियो देखें

ये गाना सिंहली भाषा में गाया गया है. सिंहली श्रीलंका में बोली जाती है. देखा जाए तो ये गाना श्रीलंका से ज्यादा अपने देश में सुपरहिट हो चुका है. इसकी सबसे बड़ी वजह इस गाने में मिसरी जैसी आवाज़ है. सुनने के बाद आप भाषा के बंधन से मुक्त हो जाते हैं. इस गाने को गाना है श्रीलंका की गायिका, रैपर Yohani ने गाया है. एनडीटीवी ने योहानी के साथ ख़ास बातचीत की. बातचीत में योहानी ने बताया कि मैं बड़ी सौभाग्यशाली हूं, मुझे ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि ये गाना इतना फेमस हो जाएगा. पूरी बातचीत सुनें

ये गाना पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है. सभी सोशल मीडिया यूज़र्स इस गाने को गा रहे हैं. इस गाने पर भारत में कई देसी वर्जन आ चुके हैं. विदेशों में भी इस गाने ने एक अलग भूमिका निभाई है. यूट्यूब पर इस गाने को करीब 112 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मस पर शेयर किया है. आपको ये जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताइएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com