
Three Horned Bull Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देना वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक सांड के सिर पर दो नहीं, बल्कि तीन सींग दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. सांड का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यह भी पढ़ें
जब दीपिका पादुकोण को खींच कर डांस फ्लोर पर ले आई थीं ऐश्वर्या राय, नहीं देखा होगा बॉलीवुड हसीनाओं का ये अंदाज, देखें VIDEO
Dasara Vs Bholaa: बॉक्स ऑफिस पर नानी और अजय देवगन के बीच जंग जारी, तीसरे दिन 'दसारा' और 'भोला' ने की इतनी कमाई
'झूमे जो पठान' पर शाहरुख खान ने वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ किया धासू डांस, अंबानी इवेंट के दूसरे दिन सामने आया INSIDE VIDEO
यहां देखें वीडियो
कभी देखा है तीन सींग वाला सांड...#bull#Trending#TrendingNow#viral2023pic.twitter.com/M96T3uIrF7
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 28, 2023
वायरल हो रहा यह सांड का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर गाय, भैंस, सांड और बकरी के सिर पर दो सींग होते हैं, जिससे वह अपना बचाव करते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक काले रंग के सांड के सिर पर दो नहीं, बल्कि तीन सींग देखे जा सकते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम का है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कभी देखा है तीन सींग वाला सांड.' यूं तो इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.