
किताबों की दुनिया ऐसी होती है, जहां ज्ञान के अलावा कुछ नहीं मिलता है. किताब हमें ज़िंदगी की गहराइयों के बारे में बताती है. किताब लिखने वाले लेखक अपनी ज़िंदगी के अनुभव को साझा करते हैं. कुछ लेखक फिक्शन कहानियां लिखना बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. साबर्णा रॉय एक फिक्शन राइटर हैं, जिन्होंने 8 किताबें लिखी हैं. सिविल इंजीनियंरिग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले साबर्णा रॉय लेखन के क्षेत्र में भी महारत हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें
क्या फ्लॉप होने के बावजूद भी अजय देवगन की 'भोला' कमाएगी 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा ? पढ़ें फिल्म से जुड़ी ये बड़ी खबर
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात
जब गाड़ी से उतरते ही सलमान खान ने मीडिया से छुपाया था अपना गिलास, वायरल हुआ ये पुराना VIDEO
साबर्णा रॉय की कई किताब बेस्टसेलिंग बुक्स भी रही हैं.साबर्णा रॉय अपनी सभी किताबें अंग्रेज़ी में लिखते हैं. उनकी कई कविताएं अंग्रेज़ी में लिखी हैं, जिन्हें लोग खुद पसंद करते हैं. अपनी लेखन शैली के बारे में सुबर्ना बताते हैं कि उन्हें जो भी अच्छा लगता है कि उसे नोट कर लेते हैं. आमलोगों से प्रेरित होकर आइडिया लेते हैं. एक अच्छे लेखर और कवि होने के अलावा साबर्णा रॉय TEDx Speaker भी हैं.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे साबर्णा रॉय अपना अनुभव आमलोगों के साथ शेयर कर रहे हैं. इनकी सभी किताबों की एक अलग पहचान है. Pentacle- इस किताब में आपको एक लंबी कहानी पढ़ने को मिलेगी और 4 शॉर्ट स्टोरीज़ पढ़ने को मिलेंगी. Frosted Glass- इस किताब में आपको 14 कहानियां पढ़ने को मिलेंगी. साथ ही साथ इसमें 21 कविताओं की एक सीरीज़ भी है. Abyss- इस किताब में 2 प्ले पढ़ने को मिलेंगी, जो क्राइम थ्रिलर पर आधारित है. Winter Poems- कोलकता की त्योहारों को और मौसम को समझने के लिए आपको ये किताब पढ़नी चाहिए. Random Subterranean Mosaic 2012 – 2018- इस किताब में आपको कविताएं पढ़ने को मिलेंगी साथ ही साथ इसका ऑडियो वर्जन भी मौजूद है. Etchings of the First Quarter of 2020- ये बहुत ही शानदार किताब है इसे ज़रूर पढ़ा जाना चाहिए. इन सभी के अलावा दो और किताबें लिखी गई हैं, जो तकनीक से जुड़ी हुई हैं.