सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हमें कई ऐसे वीडियोज़ (Emotional Videos) देखने को मिल जाते हैं, जो हमें हंसाते हैं. कुछ ऐसे वीडियोज़ भी देखने को मिल जाते हैं, जो एंटरटेन (Trending Videos) करते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगी. सोचिए, अगर आपका घर कोई उजाड़ दे तो कैसा लगेगा? बुरा लगेगा न! जी हां, अभी जो हम आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो बेहद मर्मस्पर्शी है. इसे देखने के बाद आप रो देंगे.
वायरल वीडियो देखें
An Orangutan trying to fight back in his limited capacity against the humans and their machines destroying the forest ???? pic.twitter.com/xNg0gcpMDu
— Abhishek Joshi ???????????? (@kaalicharan) January 3, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन मशीन द्वारा जंगल को उजाड़ दिया जाता है. ये देख कर बंदर को बेहद बुरा लगता है. बंदर को इतना बुरा लगता है कि वो अकेले लड़ने के लिए तैयार हो जाता है. बंदर का ये वीडियो देखने के बाद बहुत ही बुरा लगता है. हमलोगों को समझ में आना चाहिए कि अगर किसी का घर बर्बाद होता है तो कितना बुरा लगता है.
Yeah it's an old video. Heartbreaking 😭
— kriti agarwal (@kritisays) January 3, 2022
इस वीडियो को @kaalicharan नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को कई हज़ार लोगों ने देखा है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही गंदी दुनिया है, जानवरों की फिक्र नहीं करते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत फिक्र होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं