Elon Musk Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) अपने बयानों और नए-नए कारनामों के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कुछ महीने पहले भी एलन मस्क ट्विटर को खरीदने को लेकर हुई डील के चलते भी खबरों में छाये हुए थे. ये तो पहले ही जग जाहिर हो चुका है कि एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अपनी डील को कैंसिल (Elon Musk Twitter Deal Cancel) कर दिया है, लेकिन हाल ही में उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हु्ए, सभी को गहन चिंतन में डाल दिया है.
यहां देखें पोस्ट
Tesla + Twitter -> Twizzler
— Elon Musk (@elonmusk) July 30, 2022
दरअसल, 30 जुलाई को टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'टेस्ला + ट्विटर = ट्विज़्लर.' उनके इस ट्वीट के बाद से ही लोग तरह-तरह के तुक्के लगा रहे हैं. उनके इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं, इसका अंदाजा उनके इस पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं, कुछ लोगों का यह मानना है कि शायद जल्द ही टेस्ला और ट्विटर का विलय हो जा सकता है. इसी तरह कई बातें सोशल मीडिया (Social Media) पर हवा की तरह फैल रही हैं. देखा जाए तो अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस पर लोगों की चर्चा जारी है.
ज्ञात हो कि ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की पेशकश की थी, जितनी जल्दी इस डील में दिख रही थी, उतनी ही जल्दी इस डील को रद्दा भी कर दिया गया था, जिसके बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने कानूनी रास्ता ही सही समझा. बताया जा रहा है कि यह कानूनी लड़ाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी.
* ""क्लास रूम में नहीं खेतों में ये छात्राएं पढ़ रही हैं एग्रीकल्चर का पाठ, VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल
* ''क्या होता है पैसे का पैसे की लगा दूं ढेरी', इस कार वाले का 'अजब गजब' शौक कर देगा हैरान
* "तबले पर 'शिव तांडव'! 14 लोगों ने एक साथ दी अनोखी प्रस्तुति, Viral हो रहा Video
देखें वीडियो- 'ये कला की स्वतंत्रता' : रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बोली जान्हवी कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं