सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई ख़बर वायरल होती ही रहती है. आज भी एक हैरान कर देने वाली खबर वायरल हुई है. दरअसल, मामला ये है कि टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है. जी हां, और सोशल मीडिया पर यही ख़बर वायरल भी हो रही है. दरअसल, मामला ये है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रहा है. ऐसे में एलन मस्क ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती पेश की थी. इसके बाद रूस के स्पेस प्रोग्राम के प्रमुख ने आपत्ति जताई थी. इतना ही नहीं, इस मामले में चेचन्या नेता रमजान कादिरोव भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी एलन मस्क का उपहास करते हुए उनपर हमला किया. इस वजह से एलन मस्क ने अपना नाम ही बदल लिया.
Telegram post by Ramzan Kadyrov, head of Chechen Republic! pic.twitter.com/UyByR9kywq
— Elona Musk (@elonmusk) March 15, 2022
एलन मस्क जो अब ट्विटर पर एलोना मस्क के नाम से जाने जा रहे हैं. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर चेचन्या नेता रमजान कादिरोव के टेलीग्राम पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया.
Telegram post by Ramzan Kadyrov, head of Chechen Republic! pic.twitter.com/UyByR9kywq
— Elona Musk (@elonmusk) March 15, 2022
देखा जा सकता है कि ट्विटर के ज़रिए एलन मस्क एक अलग ही लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर पर ट्रेंड भी कर रहा है. अभी तक इस ट्वीट को 1 लाख 64 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस पर हज़ारों कमेंट्स आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं