![रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पा रहे थे हाथी, जानवरों को परेशान देख IAS ने शेयर किया Video, फिर हुआ कुछ ऐसा रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पा रहे थे हाथी, जानवरों को परेशान देख IAS ने शेयर किया Video, फिर हुआ कुछ ऐसा](https://c.ndtvimg.com/2022-02/phkl116o_elephants-struggling-on-rail-track_625x300_04_February_22.jpg?downsize=773:435)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा है. रेलवे ट्रैक को पार करके हाथी जंगल की ओर जाना चाह रहे हैं, लेकिन ट्रैक के पास ही सीमेंट की दीवार बनी है, जिसकी वजह से हाथियों को दूसरी ओर जाने के लिए मुश्किलों का सामना कर पड़ा रहा है और वो परेशान हो रहे हैं. वीडियो देखकर हर किसी को दुख हो रहा है कि हर तरफ विकास तो हो रहा है, लेकिन इसकी वजह से जानवरों के लिए बहुत सी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.
देखें Video:
Distressing to see that this herd of elephants had to negotiate their way through danger filled railway track. Need to have a mandatory SOP for all infra agencies towads sensitive wildlife friendly design & execution #savewildlife @RailMinIndia #elephants #Nilgiris pic.twitter.com/tSiKk3aTXS
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) February 2, 2022
वायरल हो रहा यह वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी का है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी रेल के ट्रेक पर चलते दिख रहे हैं. ये तो अच्छा है कि वहां कोई ट्रेन नहीं आ रही थी. नहीं तो ना जाने क्या हादसा हो सकता था. लोगों को वीडियो देखकर काफी गुस्सा आया और दुख भी हुआ. इस वीडियो को अबतक 89 हजार बार देखा जा चुका है.
When we work together we come out with solutions 👍The wall is being demolished Great team work #TNForest and @RailMinIndia 🙏#savewildlife #elephants https://t.co/5ySBm4MX4g pic.twitter.com/J8QNKBZsSj
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) February 3, 2022
हाथियों का यह वीडियो जैसे ही रेलवे तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लिया और उस दीवार को तोड़ डाला जिसकी वजह से हाथियों के लिए जंगल का रास्ता बंद हो या था. सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को भी शेयर किया. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे उस दीवार को तोड़ा जा रहा है, ताकि जंगल के हाथी सीधे जंगल में जा सकें. लोगों ने जब देखा कि आईएएस के वीडियो शेयर करने से यह काम हो गया, तो उन्होंने उनकी तारीफ की और कहा कि वो आगे भी ऐसे काम करती रहें.
तो अगर आप भी अपने घर के आसपास या कहीं भी बेजुबान जानवरों को किसी मुसीबत में या परेशान देखें, जो उनकी मदद के आपसे जो भी हो सके वो जरूर करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं