
Elephants huddle around caretaker during storm: थाईलैंड से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो हाथी बारिश के दौरान अपनी देखभाल करने वाली महिला को बचाते नजर आ रहे हैं. यह भावनात्मक क्षण लोगों के दिलों को छू रहा है और इंटरनेट पर इसे 'प्यार और करुणा की मिसाल' बताया जा रहा है. यह वीडियो थाईलैंड की 'सेव एलीफेंट फाउंडेशन' की संस्थापक लेक चैलेर्ट (Lek Chailert) ने इंस्टाग्राम पर साझा किया.
हाथियों ने दिखाई इंसानियत (elephant viral video)
वीडियो में दो हाथी...चाबा (Chaba) और थोंग ए (Thong Ae) तेज बारिश और गरज के बीच अपनी देखभालकर्ता को ढाल बनकर बचाते दिख रहे हैं. जैसे ही बादलों की गड़गड़ाहट शुरू होती है, दोनों हाथी अपने विशाल शरीर से महिला को चारों ओर से घेर लेते हैं. ताकि बारिश की बूंदें उस तक न पहुंचें. वीडियो के कैप्शन में चैलेर्ट लिखती हैं, 'जब मैंने रेनकोट पहना, चाबा ने मुझे धीरे से अपनी सूंड से छुआ, फिर एक प्यारा सा सूंड वाला 'किस' दिया जैसे कह रही हो. चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा.'
यहां देखें वीडियो
हाथियों ने महिला को बारिश से बचाया (elephant protects human)
इस छोटे लेकिन भावुक पल ने दुनियाभर के लाखों लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो को अब तक मिलियनों बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट्स में लोगों ने इसे 'मानवीय भावनाओं से भरपूर, आंखें नम कर देने वाला और शब्दों से परे सुंदर' बताया है. लेक चैलेर्ट ने आगे लिखा, 'हाथी बेहद भावनात्मक होते हैं. उनका प्रेम और चिंता सिर्फ अपने झुंड तक सीमित नहीं रहती. अगर वे किसी पर विश्वास करते हैं, तो उसे अपने परिवार का हिस्सा मान लेते हैं.'
बारिश में देखभालकर्ता को बचाते हाथियों का वीडियो (elephant saves woman from rain)
यह दृश्य थाईलैंड के नॉर्दर्न रीजन में स्थित 'एलीफेंट नेचर पार्क' में रिकॉर्ड किया गया, जो 100 से अधिक रेस्क्यू किए गए हाथियों का घर है. लेक चैलेर्ट, जिन्हें 'थाईलैंड की एलिफेंट व्हिस्परर' कहा जाता है, ने दशकों से पीड़ित हाथियों की मदद की है. यह वीडियो एक बार फिर हमें यह याद दिलाता है कि जानवर भी संवेदनशील और समझदार होते हैं. अगर हम अपने दिल खोलें, तो इंसानों और जानवरों के बीच की दीवारें टूट सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं