डॉक्टर का काम काफी कठिन होता है. रोग का सही ढंग से निदान करना, उधम मचाते रोगियों से निपटना और उन्हें बेहतर बनाना कोई आसान काम नहीं है. और जब जानवरों की देखभाल करने वाले डॉक्टरों की बात आती है, तो काम और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. आपने शायद इंटरनेट पर ऐसे वीडियो देखे होंगे जहां पशु चिकित्सक छोटे पालतू जानवरों का टीकाकरण करने के लिए मजेदार तरीके अपनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को इतना धैर्यवान देखा है कि वह इंसानों को भी शर्मसार कर दे? अगर नहीं देखा तो हमारे पास आपके लिए एक ट्रीट है.
कावेरी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक हाथी को एक्स-रे प्रक्रिया से गुजरते हुए दिखाया गया है. जैसे ही क्लिप शुरू होती है, जंबो लैब में विनम्र तरीके से प्रवेश करता है. यह एक इंसान की तरह प्रक्रिया के लिए फर्श पर लेट जाता है.
देखें Video:
I am sure you have never seen such a cooperative patient coming in for an X-Ray pic.twitter.com/UNmhSIrXOr
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) December 7, 2022
कैप्शन में लिखा है, "मुझे यकीन है कि आपने एक्स-रे के लिए इस तरह के सहयोगी रोगी को कभी देखा होगा."
वीडियो को 6 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. एक जानवर के इस तरह के व्यवहार को देखकर लोग हैरान भी थे. कई लोगों ने कमेंट किया कि हाथियों को 'जेंटल जायंट्स' कहा जाना सही है. दूसरों ने केवल यह बताया कि मानव रोगी भी यह सहकारी नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं