तमिलनाडु (Tamilnadu) के हाथी (Elephant) का एक फोटो (Photo) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Photo) हो रहा है. इस फोटो में हाथी (Elephant) का हेयरस्टाइल (Hairstyle) देखने लायक है. सेनगामालम हाथी मन्नारगुड़ी शहर के राजगोपालास्वामी मंदिर में रहता है, लेकिन उसके कटे हुए बाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि हाथी का फोटो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामने (Sudha Ramen) के द्वारा अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया गया है. इस फोटो को शेयर करते हुए सुधा लिखती हैं कि "बॉब-कट सेनगामालम हाथी" . शेयर के बाद से ही यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mannai Online के मुताबिक 2003 में इस हाथी को केरल के राजगोपालास्वामी मंदिर में लाया गया था. उसके बाद महावत एस राजगोपाल ने इसकी शानदार हेयरस्टाइल की जिसके बाद से यह फेमस हो गया. इस हाथी की खास रखरखाव और देखभाल करनी पड़ती है. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामेन ने 'बॉब-कट सेनगामालम हाथी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद से ही लोग इस फोटो पर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
She is famously known as "Bob-cut Sengamalam" who has a huge fan club just for her hair style. You can see her at Sri Rajagopalaswamy Temple, Mannargudi, Tamilnadu.
— Sudha Ramen IFS ???????? (@SudhaRamenIFS) July 5, 2020
Pics from Internet. pic.twitter.com/KINN8FHOV3
शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस फोटो पर 10 हजार से अधिक लाइक्स और कई कमेंट आ चुके हैं. महावत राजगोपाल ने 2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, मैं उसे अपने बच्चे की तरह चाहता हूं. इसलिए मैं इसे खास लुक देना चाहता था. एक बार मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो देखा था जिसमें हाथी के बच्चे का बॉब -कट मुझे काफी पसंद आया था. इसके बाद से ही मैंने सेनगामलम के बाल उगाने शुरू कर दिए. बाल काटना तभी संभव था जब वह शांत बैठे.
बॉब-कट सेंगामलम के अलग लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर हाथी के लुक को शेयर किया लोगों ने कमेंट की बारिश कर दी है. सीएनएन के मुताबिक हाथियों के सिर पर जो बाल होते हैं वे उनके शरीर से हवा में गर्मी को दूर ले जाने में मदद करते हैं.
Cutest pic.twitter.com/6yq1BB9oJz
— Yamini Vijayaraj (@yamini_speaks) July 5, 2020
When she was in Elephant Rejuvenation Camp, Mettupalayam☺️
— Mukul Singh Thakur (@singhmukul92) July 5, 2020
She is very friendly and cheerful pic.twitter.com/aMKkGBzPnH
#Sengamalam a few hours back at the #Rajagopalaswamy #Temple in #Mannargudi ????????????#Elephant
— T R B Rajaa (@TRBRajaa) February 27, 2020
SHE IS AN ABSOLUTE BUNDLE OF JOY ... chained to a spot but atleast she is in good hands???????????? pic.twitter.com/Ny72zi8B3d
Must clarify that she is also one of the few #Temple #elephants that is NOT "tied up" all times. She does roam freely for sometime whilst the temple is shut and when devotees are not allowed near her.Her upkeep has truly been well taken care of. Of course nothing beats "nature"???????? pic.twitter.com/KVwPq1ZvMo
— T R B Rajaa (@TRBRajaa) February 28, 2020
सेनगामलम के बालों को गर्मियों के दौरान दिन में तीन बार और अन्य मौसमों में कम से कम एक बार धोया जाता है. महावत ने गर्मी के महीनों के दौरान उसे ठंडा रखने के लिए 45,000 रुपये का एक विशेष शॉवर भी स्थापित किया है. सीएनएन के अनुसार, हाथी के सिर पर जो बाल होते हैं, वे उनके शरीर से हवा में गर्मी को दूर ले जाने में मदद करते हैं. सेनगामलम के अनूठे केश के बारे में आप क्या सोचते हैं? टिप्पणी अनुभाग का उपयोग करके हमें बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं