विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

खाई में गिर गया था हाथी, जान बचाने के लिए किया गया आर्किमिडीज के सिद्धांत का इस्तेमाल - देखें Video

यह घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया. गड्ढा काफी गहरा होने के कारण वह उसमें फंस गया था.

खाई में गिर गया था हाथी, जान बचाने के लिए किया गया आर्किमिडीज के सिद्धांत का इस्तेमाल - देखें Video

ऐसे कई उदाहरण हैं जब मनुष्य ने बहादुरी और अपनी सूझ बूझ से जानवरों की जान बचाई और अब हमारे पास एक ऐसा ही वीडियो है, जो इसका एक आदर्श उदाहरण है. एक हाथी को खाई से बचाते हुए वन रेंजरों के एक समूह का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आर्किमिडीज के सिद्धांत का इस्तेमाल करके जानवर को बचाया गया था. फिलहाल, ये देखने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा.

इस बहादुरीपूर्ण रेस्क्यू के वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. यह घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया. गड्ढा काफी गहरा होने के कारण वह उसमें फंस गया था. इसके बाद हाथी को बचाने के लिए, वन रेंजरों की एक टीम ने शानदार ढंग से गड्ढे को पानी से भर दिया. पानी भरते ही हाथी ऊपर की ओर आकर तैरने लगा और रस्सियों की मदद से टीम हाथी को खाई से निकालने में सफल रही.

देखें Video:

वन विभाग को सुबह 1 बजे इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद बचाव अभियान चलाया गया और सुबह 4 बजे तक पूरा किया गया. परवीन कस्वां ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “मिदनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया. अब इसे कैसे बचाया जाए. आर्किमिडीज के सिद्धांत को लागू करके. विश्वास करने के लिए देखें. ” दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, वन विभाग को रात एक बजे सूचना मिली. डीएफओ संदीप बेरवाल और एडीएफओ के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया. सुबह 4 बजे तक बचाव कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.

Syracuse के आर्किमिडीज़ द्वारा तैयार किया गया, सिद्धांत कहता है कि एक तरल पदार्थ में डूबे हुए शरीर पर ऊपर की ओर उत्प्लावक बल, चाहे पूरी तरह से या आंशिक रूप से, उस द्रव के वजन के बराबर होता है जिसे शरीर विस्थापित करता है.

सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com