एक हाथी (Elephant) का पानी पीते हुए वीडियो (Viral video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सूंड से नल चलाकर पानी पीता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. यह वीडियो एक जू (Zoo) का है जिसमें हाथी के केज के बाहर बहुत सारे लोग घूमते नजर आ रहे हैं. और वहीं हाथी अपने केज के अंदर रखे पानी के ऊपर-ऊपर चल रहा है, और फिर उसे जब प्यास लगती है तो वह केज में सूंड घुसाकर पानी का नल चलाकर कर पानी पीने लगता है. आपको बता दें कि यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि यह सिर्फ 38 सेकेंड का वीडियो क्लिप है लेकिन इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता ने बेहद प्यारा सा कैप्शन लिखा है, हाथी सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है. हाथी को सबसे दयालु जानवर भी कहा जाता है. हाथी पिंजरों और जंजीरों के लिए नहीं बना.
Elephant opens the tap to drink water....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 6, 2020
Land animal with the largest brain is intelligent too. It has managed to survive by adapting to changes & new habitats over the years????
(Let's be compassionate. Free them from cages & chains. Remember, their corridor is their lifeline) pic.twitter.com/aA1e5GdVGQ
इस वीडियो पर अबतक 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. और 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा. हाथी समझदार जानवर होता है.
Elephants are very kind and intelligent.
— Deva K (@DKukka) June 6, 2020
Free them from cages ????????????
— THE मारवाडी़ BRAHMIN (@The___Witcher__) June 6, 2020
Animals don't deserve cage and zoo. If human wan to see them go and visit jungle. Let them free
— Dileep (@dileep_k_variam) June 6, 2020
Wonderful!
— Dr. Mohini Thakre (@thakre_mohini) June 6, 2020
They do have the sharpest memory as well.
????
All Creatures on Earth must enjoy freedom.
— NUPUR SINHA (@nina81966) June 6, 2020
Ohh so sweet
— Dr M Rath (@minur304) June 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं