विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

शाही अंदाज में मना हाथी का जन्मदिन, मंगाया गया लजीज केक

शाही अंदाज में मना हाथी का जन्मदिन, मंगाया गया लजीज केक
यह मादा हाथी रोजाना 400 पौंड की फल और सब्जियां खाती है.
ग्वाटेमाला सिटी: पालतू जानवरों का जन्मदिन मनाते हुए तो आपने कई बार देखा या सुना होगा, लेकिन ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में शानदार तरीके से एक मादा हाथी का बर्थडे मनाया गया. हाथी के 56वें जन्मदिन पर तरबूज, पपीता, केला और गाजर से बना लजीज केक मंगवाया गया था. पेकीडर्म उर्फ बोम्बी एक एशियाई मादा हाथी है. इसे 2008 में एक सर्कस से रेस्क्यू कर ला एयूरार चिड़ियाघर में लाया गया था. 

इएफई न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्रॉमपीटो उसके बचपन के साथी रोमियोज इस हाथी की आदतों को बेहतर तरीके से समझते हैं. ये दोनों सात साल से इसकी देखभाल कर रहे हैं. वे कहते हैं कि इतने दिनों में इस हाथी के साथ उनका एक खास लगाव हो गया है. लंबे समय से साथ रहने के चलते उनका इस हाथी के साथ एक अलग रिश्ता बन गया है. वे इसे अब बेचना नहीं चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि ये एक प्यारा हाथी है. यह बेहद शांत रहती है. यह हाथी रोजाना 400 पौंड की फल और सब्जियां खाती है. उम्मीद है कि यह हाथी  70 साल और जीवित रहेगी. चिड़ियाघर के दूसरे स्टॉफ भी इस मादा हाथी को खूब प्यार करते हैं. वे इसकी सारी जरूरतों का ख्याल रखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाथी का जन्मदिन, Elephant Birthday, Elephant Birthday Cake, केक, OMG News, ODD News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com