विज्ञापन

जब एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को समझ लिया कुत्ता, किस्सा सुन आप भी कहेंगे कमाल के खिलाड़ी हैं

एक एक्ट्रेस के साथ अक्षय कुमार ने ऐसा प्रैंक किया जिसे वो कभी भुला नहीं सकतीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने वो पुराना किस्सा शेयर किया है.

जब एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को समझ लिया कुत्ता, किस्सा सुन आप भी कहेंगे कमाल के खिलाड़ी हैं
अक्षय कुमार को समझा कुत्ता!
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में तो शुमार है ही वो आला दर्जे के प्रैंक्स्टर भी माने जाते हैं. यानी कि सेट पर आकर अपने को स्टार्स या दूसरी कास्ट के साथ प्रैंक करना उन्हें खूब पसंद आता है. अपने प्रैंक्स के जरिए वो दूसरों को कभी चिढ़ाते हैं तो कभी एंटरटेन करते हैं तो कभी सरप्राइज भी करते हैं. कुल मिलाकर उनके प्रैंक्स की वजह से सेट का माहौल मजेदार बना रहता है. लेकिन एक एक्ट्रेस के साथ अक्षय कुमार ने ऐसा प्रैंक किया जिसे वो कभी भुला नहीं सकतीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने वो पुराना किस्सा शेयर किया है.

पहले लगा कुत्ता है

ये एक्ट्रेस हैं अपूर्वा अरोड़ा जिन्होंने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में अक्षय कुमार के प्रैंक का किस्सा शेयर किया है. अपूर्वा ने बताया कि अक्षय कुमार ये बहुत अच्छे से जानते थे कि उन्हें कुत्तों से डर लगता है. इसलिए उन्होंने प्रैंक भी कुछ इसी तरह से किया कि वो डर भी जाएं और हैरान भी रह जाएं. अपूर्वा ने बताया कि एक बार उन्हें लगा कि कोई उनका पीछे से पैर खींच रहा है. पहले उन्हें लगा कि पैर खींचना वाला कोई कुत्ता होगा. ये सोच कर शायद वो डरी भी होंगी. लेकिन जब उन्होंने पलट कर देखा तो हैरान रह गईं. क्योंकि उनका पैरा खींचना वाला कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार थे.

इस फिल्म में साथ किया काम

अपूर्वा ने अक्षय कुमार के साथ ओह माय गॉड यानी कि ओएमजी मूवी में साथ में काम किया है. इस मूवी में अपूर्वा, जिगना के रोल में थी. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. अपूर्वा ने अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार के प्रोफेशनलिज्म की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार एक प्रोफेशनल स्टार हैं. जो कभी अपने सेट पर लेट नहीं आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com