हाथी को बुद्धिमान जानवर माना जाता है. हाथी की होशियारी को साबित करने वाले कई वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. कुछ दिनों पहले हाथी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी ने इलेक्ट्रिक फेंस को तोड़कर रास्ता पार किया था. अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी बड़ी ही समझदारी से बिजली की फेंसिंग तोड़कर सड़क से गुजरा. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
26/11 Mumbai Attack: टिकटॉक पर लोगों ने इस तरह दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें Viral Videos
इस वीडियो को ट्विटर यूजर डॉक्टर पीएम धकाटे ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''गजराज, एक हाथी, जानवरों के साम्राज्य में सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक है. एक अद्भुत वीडियो, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हाथी पहले तारों को छूकर देखता है कि कहीं उसमें बिजली तो नहीं. फिर उसको तोड़ता हुआ निकल जाता है.''
भारत के इस गांव के किसानों ने दिया पाकिस्तान के पीएम को Offer, बोले- 'POK दो, टमाटर ले लो इमरान...'
देखें VIDEO:
Gajraj, The Elephant, is one of the most intelligent animals in the animal kingdom. An amazing video, showing how the elephant first checks for electricity flowing in the wires, breaks two barriers, keeping itself safe in the process and thereby dispersing in the forest!
— Dr. PM Dhakate (@paragenetics) November 25, 2019
VC: WA pic.twitter.com/Bk0mAudrQV
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पहले तारों को छूता है. देखता है कि कहीं उसमें बिजली तो नहीं. फिर वो लकड़ी को उखाड़ देता है फिर जंगल के दूसरी तरफ जाने के लिए वो फिर फेंसिंग को तोड़ देता है. 25 नवंबर को इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसके 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ये वीडियो कब और कहां का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं