आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी (Elephant) की क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर से हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सूंड से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं कटहल खाने के चक्कर में हाथी पेड़ पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो ने यह बात तो साफ कर दी है कि हाथी काफी बुद्धिमान होते हैं.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में हाथी अपने सूंड की मदद से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा है. और इसके लिए हाथी कटहल के पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब कटहल से इतना प्यार हो तो पेड़ पर चढ़ना कौन सी बड़ी चीज है.
When your love for Jackfruits makes you nearly climb a tree.
— SAKET (@Saket_Badola) May 24, 2020
???????? pic.twitter.com/3Hjv7KyvWb
इस वीडियो के शुरुआत में ही देखेंगे किस तरह से हाथी कटहल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है. अबतक इस वीडियो 2 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इसपर तरह-तरह का कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह वीडियो देखने के बाद मुझे बेहद खुशी हुई. एक यूजर ने लिखा हाथी कुछ भी करें बेहद क्यूट लगता है.
Decent stealing ????
— Sandeep_Palled (@SandeePallad) May 25, 2020
Where there's a Will... there's a Way...????????
— Dr. MONICA AHLAWAT (@monica_ahlawat) May 25, 2020
"Ele "Jack fruit lover????
— Ambika Budakoti (@AmbikaBudakoti) May 25, 2020
Superb
— Vijay (@vijay_ra12) May 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं