
Yoga on railway platform: बारिश में भीगते रेलवे प्लेटफॉर्म पर जहां लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, वहीं एक बुजुर्ग शख्स ध्यानमग्न होकर सिर के बल खड़े होकर योगासन कर रहे थे. ना उनके पास छतरी थी, ना योगा मैट....लेकिन उनका समर्पण और एकाग्रता ऐसी थी कि भीगते हुए भी वो टस से मस नहीं हुए. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो गया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम सी जगह पर भी योग जैसे साधना में डूबा जा सकता है.
रेलवे प्लेटफॉर्म पर योगा (viral yoga video)
वीडियो अपलोड करने वाले यूज़र ने लिखा, आज ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी देखा कि एक बुजुर्ग शख्स तरह-तरह के योग कर रहे हैं, बारिश और भीड़ से बिल्कुल अछूते. हेडस्टैंड की झलक ही कैमरे में कैद हो पाई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग बुजुर्ग को रिकॉर्ड कर रहे हैं, लेकिन वो अपने ध्यान और योग में इतने लीन हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा.
यहां देखें पोस्ट
Waiting for the train and saw an old Man doing Yoga on the platform while it was raining.
byu/PeepalGhost inindianrailways
ध्यान की ताकत (rainy yoga video)
एक यूजर ने मजाक में लिखा, इंडियन ट्रेन पकड़ने से पहले ये कॉपिंग मैकेनिज्म सबको चाहिए. वहीं दूसरे ने कहा, छतरी नहीं मिली तो सिर को बारिश से बचाने के लिए उल्टा खड़े हो गए. तीसरे ने लिखा, ये तो ऑरा फार्मिंग का स्तर है. भारत में योग सिर्फ कसरत नहीं, बल्कि जीवनशैली है. ध्यान, प्राणायाम, नैतिक अनुशासन और आत्म-साक्षात्कार से जुड़ा ये अभ्यास अब दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चुका है.
बारिश में हेडस्टैंड (Barish mein yoga)
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 50% से अधिक वयस्क किसी न किसी रूप में योग करते हैं. हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली, ऋषिकेश जैसे शहरों में हजारों लोग सामूहिक योग करते हैं, लेकिन इस बुजुर्ग ने दिखा दिया कि योग करने के लिए किसी आयोजन की ज़रूरत नहीं...बस मन की स्थिरता और समर्पण चाहिए.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं