सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल छू (Heart-Breaking Video) लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसकी कहानी सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी (80-Year-Old Delhi Couple) के साथ दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में ढाबा चलाता है. उन्होंने इस ढाबे का नाम 'बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) रखा है. लेकिन उनके ढाबे में कोई खाना खाने नहीं आता है. एक यूट्यूबर ने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया और अपलोड कर दिया. इस वीडियो को देखकर कई बड़े लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. वीडियो देखकर देश के कई हिस्सों से लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स तक उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
यूट्यूबर गौरव वासन ने इस बुजुर्ग जोड़े का वीडियो शेयर किया है. उनके चैनल ‘स्वाद ऑफिशियल' पर 6 अक्टूबर को यह वीडियो डाला गया था, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया.
देखें Video:
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
क्या है ढाबा खोलने की वजह
कांता प्रसाद और बादामी देवी कई सालों से मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान लगाते हैं. दोनों की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है. कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी है. लेकिन तीनों में से कोई उनकी मदद नहीं करता है. वो सारा काम खुद ही करते हैं और ढाबा भी अकेले ही चलाते हैं.
कांता प्रसाद पत्नी की मदद से सारा काम करते हैं. वो सुबह 6 बजे आते हैं और 9 बजे तक पूरा खाना तैयार कर देते हैं. रात तक वो दुकान पर ही रहते हैं. लॉकडाउन के पहले लोग यहां खाना खाने आया करते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी दुकान पर कोई नहीं आता है. इतना कहकर वो रोने लगते हैं.
उनकी मदद के लिए टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आगे आई हैं. कई यूजर्स ने बुजुर्ग कपल की बैंक डिटेल्स भी मांगी है, जिससे वो लोग उनकी मदद कर पाएं.
I am not able to message you, but is there a way I can help that man?? I would like to contribute.
— Ashwin (@ashwinravi99) October 7, 2020
Hi could you please dm me details.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) October 7, 2020
The times are tough, but Dilli ka Dil toh aaj bhi ek misaal hai na?
— Delhi Capitals (Tweeting from ) (@DelhiCapitals) October 7, 2020
Dilliwalon, our local businesses need your support in these testing times. Let's turn these tears into tears of joy starting tomorrow!
Visit Baba Ka Dhaba, Malviya Nagar
https://t.co/2oPUir8ELo https://t.co/P0AwdhjDkJ
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'समय मुश्किल चल रहा है, लेकिन दिल्ली का दिल तो आज भी एक मिसाल है न? दिल्लीवालों, इस वक्त हमारे लोकल बिज़नेस को आपके सपोर्ट की ज़रूरत है. चलिए इन आंसुओं को कल से खुशी के आंसुओं में बदलते हैं. मालवीय नगर में बाबा का ढाबा जाइए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं