सोशल मीडिया पर दो बच्चों का एक वीडियो (Kids viral video) वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में बड़ा भाई अपने छोटे भाई को गहरी सांस (Deep Breathe) लेना सिखा रहा है. बड़ा भाई अपने छोटे भाई को यह सिखाने की कोशिश कर रहे है कि कैसे शांत रहा जा सकता है, जिसके लिए वह से गहरी सांस लेना सिखा रहा है. वह छोटे भाई को बता रहा है कि गहरी सांस लेकर शांत रहा जा सकता है.
देखें Video:
My four year old was about to have a whole tantrum and my 6 year old helped him manage his breathing so he could calm down.... I'd say I'm doing freaking alright pic.twitter.com/wkGYPn0H4a
— ♥️B⚘ O⚘ Y⚘ MOM♥️ (@Ashleyoutloud) March 15, 2021
इस वीडियो को @Ashleyoutloud नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मेरा 4 साल का बच्चा बड़े नखरे वाला है. और मेरा 6 साल का बच्चा उसे ब्रीदिंग के जरिए शांत रहना सिखा रहा है.” सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप खुद वीडियो में देखिए कैसे बड़ा भाई अपने छोटे भाई को बड़े प्यार से समझा रहा है और उसे गहरी सांस लेना सिखा रहा है.
वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो देखने के बाद मां की तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि लोगों का मानना है कि बड़े ही बच्चों को इतनी अच्छी बातें सिखाते हैं. बड़े अगर बच्चों को अच्छी बाते सिखाएं तो बच्चे अपने छोटे भाई बहनों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करेंगे और उन्हें अच्छी बातें सिखाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं