Eiffel Tower पर वीडियो के जरिए नर्सों, डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया गया है. यह वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरोनावायरस महामारी के दौरान काम करने वाले नर्स, डॉक्टर, पुलिस, सभी सफाई कर्मचारियों को आभार व्यक्त करते हुए Eiffel Tower पर एक वीडियो डिस्प्ले किया गया जिसमें इन लोगों के लिए मैसेज था, 'शुक्र है, आप मौजूद थे.'
इस वीडियो को एएफपी न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से स्पार्कलिंग एफिल टॉवर के नाम से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, पेरिस उन लोगों को धन्यवाद देता है जो इस मुश्किल की घड़ी में हमेशा हमारे साथ रहे.
VIDEO: Portraits of nurses, doctors and other essential workers are being projected in front of the Eiffel Tower in a tribute to those facing additional risks during the coronavirus pandemic pic.twitter.com/WO7Kri5voG
— AFP news agency (@AFP) May 11, 2020
इस वीडियो में काम करने वाले नर्स, डॉक्टर्स की फोटो भी दिखाई जा रही है. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए फ्रांस में 8 सप्ताह के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया था. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में रहने के लिए कहा गया था.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण फ्रांस में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में कमी आई है. जैसा कि आपको पता है पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर जारी है. फ्रांस में इस बीमारी से अबतक 26,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं