विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

कोरोनाकाल के दौरान महिला ने कुत्ते को खिलाया था खाना, 2 साल बाद मुलाकात हुई, वीडियो दिल जीत लेगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका 2 साल बाद एक कुत्ते से मुलाक़ात कर रही हैं. यह कुत्ता इनको पहचान चुका है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुका है वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

कोरोनाकाल के दौरान महिला ने कुत्ते को खिलाया था खाना, 2 साल बाद मुलाकात हुई, वीडियो दिल जीत लेगा

कोरोनाकाल के दौरान हम सभी ने तमाम मुश्किलातों का सामना किया है. खाने-पीने से लेकर घुमने तक की दिक्कत हो गई थी. उस समय इंसान घरों में बंद हो गए थे. सड़कें सुनसान हो गई थीं. इंसान के अलावा सड़क पर रहने वाले जानवरों को भी बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खाना नहीं मिल रहा था तो बेचारे मुसीबत में थे. ऐसे में कुछ लोग थे जो जान पर जोखिम डालकर सड़क पर रह रहे जानवरों के लिए भोजन मुहैया करा रहे थे. प्रियंका चौबल नाम की एक महिला भी इन लोगों में से एक थीं. कोरोनाकाल के दौरान मुंबई की रहने वाली प्रियंका ने सड़कों पर रह रहे कुत्तों को भोजन कराया, बाद में 2 साल बाद एक कुत्ते से मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद कुत्ते ने पहचान लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो दिल जीत रहा है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका 2 साल बाद एक कुत्ते से मुलाक़ात कर रही हैं. यह कुत्ता इनको पहचान चुका है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुका है वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो दिल जीतने वाला वीडियो है. जानवर भी अहसान को याद रखते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे प्यारा वीडियो मैंने नहीं देखा है.

वीडियो देखें- वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, अजब गजब वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, फनी वीडियो, Ajab Gajab Video, Trending Video, Dog Viral Video, Trending Video Of Animal, Funny Video, Corona Period