
Dulha Dulhan ka Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर शादी समारोह से जुड़े वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. कभी दूल्हा, दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, तो कभी घराती-बारातियों का गजब का डांस हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियो पर लोग जमकर चटकारे लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा शादी के मंडप के नीचे अपनी दुल्हन से कुछ ऐसी बात कह देता है, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर किसी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके आस-पास कुछ लोग खड़े दिखाई पड़ रहे हैं, तभी शादी की रस्मों के बीच दूल्हा कुछ ऐसा कह देता है, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई ठहाके मार-मारकर हंसने लगता हैं. इस वीडियो को देखकर आपका हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'dh.iraj1305' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर यूजर्स खूब चटकारे ले रहे हैं. वीडियो को यूजर्स द्वारा खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के मजेदार और फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बड़ी जल्दी में है दूल्हा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बड़े हेवी ड्राइवर हो यार.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं