
कुत्ते इंसानों के बीच रहना पसंद करते हैं. कहा जाता है कि वो सबसे ज्यादा वफादार जानवर होते हैं. कई बार कुत्तों ने इसे साबित भी किया है. इंसानों और कुत्तों के बीच का लगाव सदियों से चलता आ रहा है. मगर कुछ लोग हैं, जो जानवरों के सामने जानवर बन जाते हैं. एक कुत्ते की मालकिन ने ऐसा व्यवहार किया, जिसके कारण पूरी मानवता शर्मसार हो गया है. दरअसल, Daily Star की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला ने Poppy नाम के डॉग को अपने घर रखा. मगर उसने उसे न समय पर खाना दिया और ना ही ध्यान दिया. इस कारण पॉपी की तबीयत काफी बिगड़ गई. इतना ही नहीं, Poppy को खाना नहीं मिलने के कारण वो अपनी ही पूंछ खाने को मजबूर हो गया.
ये घटना बेहद ही शर्मनाक है. सबसे बड़ी बात है कि ये मामला इंग्लैंड का है. कहा जाता है कि यहां के लोग जानवरों को बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं. मगर, यहां मामला ही कुछ और है. इंग्लैंड में स्थित एनिमल्स इन नीड नाम का एक डॉग केयर सेंटर है. वहां के कर्मचारियों ने बताया कि कुत्ते की पूछ का अगला हिस्सा इस तरह से कटा था, जैसे डॉग ने उसे खाने की कोशिश की हो. खाना नहीं मिलने के क्रम में ऐसा हो सकता है. इस मामले पर जानवरों के डॉक्टरों का कहना है कि कुछ महीनों पहले तक उसको पहचान पाना लगभग नामुमकिन हो गया था. अगर सही समय पर इसकी देखभाल नहीं तो इसकी मौत भी हो जाती.
पॉपी (Poppy) नाम के इस कुत्ते की उम्र 2 साल है. ये 2 मादा विपेट-लर्चर ब्रीड का डॉग है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार लीसा विलियम्स का कहना है कि जब पॉपी को लाया गया था, इसके कई अंगों में चोट लगी हुई थी. यह बिल्कुल सही नहीं था. अब ये रिकवर कर रहा है.
Watch Video- बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं