विज्ञापन

दुबई में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, जिसमें होगा तैरता स्वर्ग Tattu Sky Pool

Tallest Hotel: इस होटल की ऊंचाई होगी 365 मीटर यानी करीब 1,197 फीट, जो अभी के सबसे ऊंचे होटल Gevora (356 मीटर) को पीछे छोड़ देगी.

दुबई में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, जिसमें होगा तैरता स्वर्ग Tattu Sky Pool
ब्रिटिश-एशियन स्टाइल का तड़का अब दुबई में तीन मंजिला रेस्टोरेंट, बार और पूल के साथ

World's Tallest Hotel: दुबई अब सिर्फ ऊंची इमारतों का शहर नहीं रहा, बल्कि अब यह लक्ज़री के नए आयाम छूने जा रहा है. Ciel Dubai Marina नाम की एक नई गगनचुंबी इमारत इस साल के अंत तक दुनिया का सबसे ऊंचा होटल बनने जा रही है. इस होटल की ऊंचाई होगी 365 मीटर यानी करीब 1,197 फीट, जो अभी के सबसे ऊंचे होटल Gevora (356 मीटर) को पीछे छोड़ देगी. इस अनोखे होटल में कुल 82 मंज़िलें होंगी और 1,004 आलीशान कमरे होंगे, जिनमें 147 लग्जरी सुइट्स शामिल हैं. इसे डिज़ाइन किया है इंटरनेशनल आर्किटेक्चर फर्म NORR Group ने और इसे विकसित कर रही है The First Group. 

Latest and Breaking News on NDTV

अब बात करते हैं उस चीज़ की जो इस होटल को खास बनाएगी (luxury hotel dubai)

  • Tattu Dubai
  • UK में मशहूर यह मॉडर्न एशियन कंसेप्ट अब पहली बार Middle East में दस्तक देने जा रहा है.
  • Tattu Sky Lounge 81वीं मंज़िल पर, Sky Pool 76वीं पर और मुख्य Tattu रेस्टोरेंट 74वीं मंज़िल पर होगा.
  • इस होटल में सिर्फ खाना नहीं मिलेगा, बल्कि 1,158 फीट ऊंचाई पर Sky Restaurant, दुनिया का सबसे ऊंचा Infinity Pool और 12 मंज़िलों वाला Atrium Sky Garden भी बनाया जा रहा है. 
  • इस गार्डन की खास बात ये है कि इसमें नेचुरल वेंटिलेशन और ग्रीन लैंडस्केपिंग होगी, जो इसे किसी स्वर्ग से कम नहीं बनाएगी.
Latest and Breaking News on NDTV

दुबई के आसमान में छूने को तैयार लक्ज़री का नया ताज (new hotel opening in dubai)

Ciel Tower की लोकेशन भी कमाल की है...दुनिया के सबसे बड़े आर्टिफिशियल मरीना Dubai Marina में. यहां से आपको मिलेगा 360 डिग्री व्यू, जिसमें Persian Gulf का खूबसूरत नज़ारा साफ दिखाई देगा. फिलहाल, होटल का कंस्ट्रक्शन तेजी से चल रहा है. Foyer 65%, Dining Area 50% और Guest Room Furniture 45% तक तैयार हो चुके हैं. Leisure Deck का फिट-आउट लगभग 40% हो चुका है. The Council on Tall Buildings and Urban Habitat के मुताबिक, 300 मीटर से ऊंची बिल्डिंग्स को Supertall कहा जाता है. दुबई इस फेहरिस्त में एक और नगीना जोड़ने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com