सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक शख्स नशे में साइकिल चलाने की कोशिश (Drunk Man Forgets To Run Cycle) करता है. लेकिन वो चलाने की बजाय उठाकर दौड़ने की कोशिश करता है. अक्सर देखा जाता है कि शराब पीने के बाद लोग ऊट-पटांग हरकतें करते हैं. इस बार भी लोगों ने ऐसा ही कुछ देखा. इस मज़ेदार वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स नशे में साइकिल पर बैठने की कोशिश करता है. फिर वो साइकिल उठाता है और उसको लेकर चलने लगता है. फिर कुछ दूर जाने के बाद वो साइकिल पर बैठता है और चलाने की कोशिश करता है. कुछ दूर चलने के बाद वो फिर गिर जाता है. वहां मौजूद लोग उसकी रिकॉर्डिंग करने लगते हैं.
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टुन्न.... सैलेरी का दिन, या रोज का काम या फिर चुनाव का सीजन.'
टुन्न ........ #PayDay or #Daily or #ElectionSeason ? pic.twitter.com/Kk4Vh0HyTh
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) March 30, 2021
रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को 30 मार्च को शेयर किया है, जिसके अब तक 700 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
He was so close to get Oscar award if he sat on bicycle right
— Ricky भी किसानों के साथ हैं (@DrRicky0203) March 30, 2021
सब कुछ ठीक था, बस लास्ट में थोड़ी बैलेंसिंग गड़बड़ा गयी.....
— Shri K. Sharma. (@ShriKrishanMTR) March 30, 2021
क्या हो जाता है आदमी को!!!
just rock on uncle
— Sumit Choudhary (@SumitCh85084460) March 31, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं