अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटोशॉप की गई एक तस्वीर
अगर आप थोड़ा भी समय इंटरनेट पर बिताते हैं तो निश्चित रूप से आपने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बाथरोब पहने अनगिनत तस्वीरें देख ली होंगी. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप बाथरोब (नहाने के पहले या बाद में पहने जाने वाले कपड़े) में बिस्तर पर लेटकर टेलीविजन देख रहे हैं. लेकिन जब से व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पीयर की ओर से जारी बयान में नाराजगी जाहिर की गई है, इंटरनेट पर लोगों ने उस तस्वीर को तरह तरह से फोटोशॉप कर शेयर किया है. शॉन स्पीयर की ओर से जारी बयान में नाराजगी जाहिर की गई थी और कहा गया था कि यह तस्वीर केवल एक कल्पना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कभी भी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते हैं. इसके बाद ट्विटर यूजर राष्ट्रपति की बाथरोब में कई तस्वीरें शेयर कर शॉन स्पीयर को गलत साबित करने में जुट गए. और जब ऐसा करते हुए वो ऊब गए तब लोगों ने एक तरह से इन तस्वीरों के साथ एक फोटोशॉप युद्ध शुरू कर दिया. फोटोशॉप की यह लड़ाई यह लेख लिखे जाने से करीब 24 घंटे पहले रेडिट पर शुरू हुई.
जिन लोगों को पूरा मामला नहीं पता उनको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप के व्हाइट हाउस में बिताए दो सप्ताह के ऊपर एक आर्टिकल और कुछ तस्वीरें प्रकाशित की थी. इन्हीं तस्वीरों में एक में ट्रंप बाथरोब पहने दिख रहे हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पीयर ने तस्वीर को गलत बताने के साथ इस आर्टिकल में में दी गई कई जानकारियों को भी झूठा करार दिया था. उन्होंने इस आर्टिकल को लिखने वाले से माफी तक मांगने की बात कही.
शॉन स्पीयर के बयान के बाद लोग अब इन तस्वीरों को फोटोशॉप कर रहे हैं और इंटरनेट पर शेयर भी कर रहे हैं.
कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो बताती हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हस्ताक्षर किया शासकीय आदेश कैसा दिखेगा...
इस तस्वीर में ट्रंप को एक फैब्रिक सॉफ्टनर के लेबल पर भी लगा दिया गया.
पुतिन को लेकर कुछ यूं बना मजाक...
और यह रही स्टार वार्स से प्रेरित तस्वीर...
यह कोई पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट यूजर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति की किसी तस्वीर के साथ ऐसा किया हो. पहले भी लोग राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर को फोटोशॉप कर चुके हैं जिसमें वो आधिकारिक कागजात पर दस्तखत करते वक्त पेन में कैप लगाते और निकालते हैं.
जिन लोगों को पूरा मामला नहीं पता उनको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप के व्हाइट हाउस में बिताए दो सप्ताह के ऊपर एक आर्टिकल और कुछ तस्वीरें प्रकाशित की थी. इन्हीं तस्वीरों में एक में ट्रंप बाथरोब पहने दिख रहे हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पीयर ने तस्वीर को गलत बताने के साथ इस आर्टिकल में में दी गई कई जानकारियों को भी झूठा करार दिया था. उन्होंने इस आर्टिकल को लिखने वाले से माफी तक मांगने की बात कही.
शॉन स्पीयर के बयान के बाद लोग अब इन तस्वीरों को फोटोशॉप कर रहे हैं और इंटरनेट पर शेयर भी कर रहे हैं.
लोग इन तस्वीरों में अलग अलग वॉल्स का प्रयोग तो कर ही रहे हैं, स्टार वार्स और टाइटेनिक जैसी फिल्मों के बैकग्राउंड का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा रेडिट पर लोग ट्रंप के हाथों के साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर भी उनका मजाक बना रहे हैं. ये रहीं कुछ रोचक तस्वीरें
कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो बताती हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हस्ताक्षर किया शासकीय आदेश कैसा दिखेगा...
इस तस्वीर में ट्रंप को एक फैब्रिक सॉफ्टनर के लेबल पर भी लगा दिया गया.
पुतिन को लेकर कुछ यूं बना मजाक...
टाइटेनिक से यह तस्वीर...
और यह रही स्टार वार्स से प्रेरित तस्वीर...
यह कोई पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट यूजर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति की किसी तस्वीर के साथ ऐसा किया हो. पहले भी लोग राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर को फोटोशॉप कर चुके हैं जिसमें वो आधिकारिक कागजात पर दस्तखत करते वक्त पेन में कैप लगाते और निकालते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप बाथरोब, शॉन, फोटोशॉप युद्ध, Donal Trump, Donald Trump Bathrobe, Sean Spicer, Photoshop Battle