विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

डोनाल्‍ड ट्रंप की बाथरोब वाली तस्‍वीर का लोगों ने बनाया मजाक, तरह-तरह से किया फोटोशॉप

डोनाल्‍ड ट्रंप की बाथरोब वाली तस्‍वीर का लोगों ने बनाया मजाक, तरह-तरह से किया फोटोशॉप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की फोटोशॉप की गई एक तस्‍वीर
अगर आप थोड़ा भी समय इंटरनेट पर बिताते हैं तो निश्चित रूप से आपने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की बाथरोब पहने अनगिनत तस्‍वीरें देख ली होंगी. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप बाथरोब (नहाने के पहले या बाद में पहने जाने वाले कपड़े) में बिस्तर पर लेटकर टेलीविजन देख रहे हैं. लेकिन जब से व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्‍पीयर की ओर से जारी बयान में नाराजगी जाहिर की गई है, इंटरनेट पर लोगों ने उस तस्‍वीर को तरह तरह से फोटोशॉप कर शेयर किया है. शॉन स्‍पीयर की ओर से जारी बयान में नाराजगी जाहिर की गई थी और कहा गया था कि यह तस्वीर केवल एक कल्पना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कभी भी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते हैं. इसके बाद ट्विटर यूजर राष्‍ट्रपति की बाथरोब में कई तस्‍वीरें शेयर कर शॉन स्‍पीयर को गलत साबित करने में जुट गए. और जब ऐसा करते हुए वो ऊब गए तब लोगों ने एक तरह से इन तस्‍वीरों के साथ एक फोटोशॉप युद्ध शुरू कर दिया. फोटोशॉप की यह लड़ाई यह लेख लिखे जाने से करीब 24 घंटे पहले रेडिट पर शुरू हुई.

जिन लोगों को पूरा मामला नहीं पता उनको बता दें कि न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप के व्‍हाइट हाउस में बिताए दो सप्ताह के ऊपर एक आर्टिकल और कुछ तस्वीरें प्रकाशित की थी. इन्हीं तस्वीरों में एक में ट्रंप बाथरोब पहने दिख रहे हैं. व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्‍पीयर ने तस्वीर को गलत बताने के साथ इस आर्टिकल में में दी गई कई जानकारियों को भी झूठा करार दिया था. उन्होंने इस आर्टिकल को लिखने वाले से माफी तक मांगने की बात कही.

शॉन स्‍पीयर के बयान के बाद लोग अब इन तस्‍वीरों को फोटोशॉप कर रहे हैं और इंटरनेट पर शेयर भी कर रहे हैं.
 
donald trump photoshoped 650

(फोटो क्रेडिट : Reddit/Imgur)

लोग इन तस्‍वीरों में अलग अलग वॉल्‍स का प्रयोग तो कर ही रहे हैं, स्‍टार वार्स और टाइटेनिक जैसी फिल्‍मों के बैकग्राउंड का भी इस्‍तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा रेडिट पर लोग ट्रंप के हाथों के साथ ही रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को लेकर भी उनका मजाक बना रहे हैं. ये रहीं कुछ रोचक तस्‍वीरें

कुछ ऐसी तस्‍वीरें भी हैं जो बताती हैं कि राष्‍ट्रपति ट्रंप द्वारा हस्‍ताक्षर किया शासकीय आदेश कैसा दिखेगा...
 
donald trump photoshop

इस तस्‍वीर में ट्रंप को एक फैब्रिक सॉफ्टनर के लेबल पर भी लगा दिया गया.
 
donald trump photoshop

पुतिन को लेकर कुछ यूं बना मजाक...
 
donald trump photoshop
 
donald trump photoshop
टाइटेनिक से यह तस्‍वीर...
 
donald trump photoshop

और यह रही स्‍टार वार्स से प्रेरित तस्‍वीर...
 
donald trump photoshop

यह कोई पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट यूजर्स ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति की किसी तस्‍वीर के साथ ऐसा किया हो. पहले भी लोग राष्‍ट्रपति ट्रंप की एक तस्‍वीर को फोटोशॉप कर चुके हैं जिसमें वो आधिकारिक कागजात पर दस्‍तखत करते वक्‍त पेन में कैप लगाते और निकालते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
डोनाल्‍ड ट्रंप की बाथरोब वाली तस्‍वीर का लोगों ने बनाया मजाक, तरह-तरह से किया फोटोशॉप
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com